सलमान-आमिर भी नहीं, ये है फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अमीर परिवार, बेतहाशा दौलत
हम अक्सर बॉलीवुड के खान, चोपड़ा और कपूर परिवारों को बी टाउन के सबसे अमीर परिवारों के रूप में याद करते हैं. लेकिन एक हालिया अध्ययन ने यह साबित कर दिया है कि एक और परिवार अन्य सेलिब्रिटी परिवारों से कहीं ज्यादा अमीर है. आइए जानते हैं उस बॉलीवुड परिवार के बारे में, जो अब सुपर फाइनेंशियल सक्सेस का प्रतीक बन चुका है.
टी-सीरीज़: बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार
बॉलीवुड में कई कलाकार अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं. वे फिल्में बना रहे हैं, कंटेंट आधारित फिल्मों की एंकरिंग और निर्माण भी कर रहे हैं. लेकिन एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है, जो अपने अनोखे अंदाज में फिल्में बना कर धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रहा है. इस प्रोडक्शन हाउस ने दर्शकों के सामने कई सुपरहिट फिल्में पेश की हैं और आज यह एक टॉप प्रोडक्शन हाउस बन चुका है.
भूषण कुमार का परिवार बना सबसे अमीर
आप इस बॉलीवुड परिवार के बारे में पहले से ही कुछ जानते होंगे. ‘द हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024’ के अनुसार, मशहूर निर्माता भूषण कुमार का परिवार इस समय बॉलीवुड में सबसे अमीर परिवार है. टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार और उनके परिवार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, जो अन्य सेलिब्रिटी परिवारों से कहीं अधिक है.
गुलशन कुमार की संघर्ष भरी यात्रा
भूषण कुमार की पारिवारिक यात्रा उनके पिता गुलशन कुमार के साथ शुरू हुई थी. गुलशन कुमार ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में एक फल व्यापारी के रूप में की थी. 1970 के दशक में, उन्होंने अपने पिता के साथ म्यूजिक कैसेट की दुकान शुरू की, और धीरे-धीरे यह कारोबार बढ़ने लगा. इसके बाद उन्होंने ‘सुपर कैसेट्स’ कंपनी बनाई, जो बाद में टी-सीरीज़ बन गई. आज यह कंपनी न केवल म्यूजिक इंडस्ट्री में, बल्कि फिल्म निर्माण और अन्य क्षेत्र में भी प्रमुख बन चुकी है.
टी-सीरीज़ की बढ़ती सफलता
टी-सीरीज़ का वर्तमान में अपना मूवी स्टूडियो और कई अन्य विभाग हैं. इसके अलावा, नोएडा में गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट भी है. हुरुन इंडेक्स व्यक्तिगत निवल मूल्य का खुलासा नहीं करता, लेकिन ऐसा माना जाता है कि भूषण कुमार की हिस्सेदारी इस परिवार की कुल संपत्ति का 80 फीसदी है. बाकी हिस्सेदारी उनके चाचा किशन कुमार के पास है, जो टी-सीरीज़ के सह-मालिक हैं.
भूषण कुमार के परिवार की संपत्ति
भूषण कुमार की बहनें, तुलसी और खुशाली कुमार, भी काफी संपत्ति की मालिक हैं. तुलसी कुमार की कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये और खुशाली कुमार की संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है.
अन्य प्रमुख बॉलीवुड परिवारों की संपत्ति
भूषण कुमार के परिवार के बाद, बॉलीवुड में सबसे ज्यादा नेटवर्थ आदित्य चोपड़ा के परिवार की है, जो यशराज फिल्म्स के मालिक हैं. इस परिवार की कुल संपत्ति 8,000 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं, शाहरुख खान की पारिवारिक संपत्ति 7,500 करोड़ रुपये और सलमान खान की फैमिली की कुल संपत्ति 3,500 करोड़ रुपये है. सलमान खान के परिवार की संपत्ति अन्य प्रमुख परिवारों के मुकाबले काफी कम है.
Tags: Bollywood news, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 14:54 IST