सलमान खान को धमकी देने वाला गीतकार कौन है? मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान को जान से मारने की धमकी और 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई सदस्य नहीं बल्कि एक गीतकार निकला. सलमान को धमकी देने मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में जो बातें सामने आई हैं, वो हैरान करने वाली हैं. ‘भाईजान’ को धमकी देने वाले गीतकार का नाम सोहेल पाशा, जो यूट्यूबर भी हैं. मुंबई पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार किया है.
बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से सलमान खान को चार बार जान से मिलने की धमकी मिल चुकी हैं. मामला हाई प्रोफाइल से जुड़ा है, इसलिए मुंबई पुलिस के अधिकारी मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते. धमकी मामले की जांच आगे बढ़ी को पुलिस के हत्थे सोहेल पाशा चढ़ा. जो गीतकार होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी है. ये उसने क्यों किया, इसका भी उसने खुलासा किया, जो हैरान करने वाला है.
लॉरेंस बिश्नोई के नाम भेजी थी धमकी
पुलिस के मुताबिक, पाशा ने कथित तौर पर सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजे थे और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे फिरौती मांगी थी.
7 नवंबर को दी थी धमकी
दरअसल, 7 नवंबर को मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा आया. इसमें कहा गया, ‘सलमान और लॉरेंस पर एक गाना लिखा गया है. एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा. उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें’.
क्यों दी थी धमकी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना ‘मैं सिकंदर हूं’ मशहूर हो जाए. इसी मकसद से उसने सलमान खान को धमकी दी थी.
किसी दूसरे के फोन नंबर से वॉट्सएप किया इंस्टॉल फिर…
मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया, जिससे मैसेज भेजा गया था. यह नंबर कर्नाटक के किसी वेंकटेश नारायणन का निकला. हालांकि, पुलिस को पता चला कि उसके पास बेसिक फोन था और वॉट्सएप नहीं था. पुलिस को फोन पर एक मैसेज मिला, जिसमें 3 नवंबर को वॉट्सएप इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी था. इसके बाद ये खुलासा हुआ कि सोहेल पाशा ने एक मार्किट में घूमते समय वेंकटेश से फोन करने के लिए उससे फोन मांगा था, फिर ओटीपी के जरिए उसके फोन से उसके व्हाटअप नंबर पर लॉगिन किया और धमकी भरा संदेश मुंबई पुलिस के ट्रैफ़िक कंट्रोल रूम में भेज दिया.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद और बढ़ी सलमान की सुरक्षा
मामले में आरोपी सोहेल पाशा को कोर्ट में पेश किया गया था जहां उसको दो दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी थे. 13 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. इसके बाद ही एक्टर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है.
Tags: Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 08:15 IST