सलमान ने की थी आमिर खान की मदद, मिल गया मनपसंद टाइटल, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रच दिया था इतिहास
नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ साल 2016 में आई थी. यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी साबित हुई. इसमें आमिर खान ने रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि ‘दंगल’ फिल्म के बनने में सलमान खान का बड़ा हाथ रहा है. उनकी वजह से ही आमिर खान की फिल्म को ‘दंगल’ टाइटल मिला था.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, हाल ही में आमिर खान ने खुलासा करते हुए बताया कि सलमान खान ने उनकी फिल्म दंगल के टाइटल को लेकर मदद की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. वह सलमान खान के बारे में बात करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि सलमान ने एक फिल्म के टाइटल के अधिकार हासिल करने में उनकी मदद की थी.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘दंगल’.
सलमान ने की आमिर खान की मदद
उन्होंने कहा, ‘मुझे दंगल के टाइटल के लिए सलमान का शुक्रिया अदा करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं, लेकिन दंगल टाइटल पहले से ही स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था. हालांकि, जब हमने जांच की, तो राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे. मुझे पता था कि सलमान पुनीत के बहुत करीब हैं, इसलिए मैंने सलमान को फोन किया और कहा कि मुझे दंगल टाइटल चाहिए. क्या आप पुनीत और मेरे बीच मीटिंग करवा सकते हैं?
आमिर खान को ऐसे मिला था टाइटल?
आमिर खान बताया, दरअसल, सलमान खान ने पुनीत को फोन किया और उनसे कहा कि मुझे टाइटल चाहिए. वह सुल्तान बना रहे थे और लोग कह रहे थे कि हम एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन कर रहे हैं, क्योंकि दोनों ही कुश्ती वाली फिल्में थीं. सलमान ने वास्तव में हमारी मदद की और उन्होंने हमें दंगल टाइटल दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने पुनीत को फोन किया और फिर पुनीत और मैं मिले. इस तरह हमें दंगल टाइटल मिला.’
साल 2024 की सबसे बड़ी FLOP फिल्म, बजट निकालने में भी हुई फेल, OTT पर दस्तक देते ही बनी टॉप ट्रेंडिंग
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी ‘दंगल’ में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने अपनी बेटियों गीता फोगट और बबीता कुमारी को भारत की पहली विश्व स्तरीय महिला पहलवान बनने के लिए ट्रेनिंग दी थी. फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने इस फिल्म में दो फोगाट बहनों का किरदार निभाया. यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. ‘दंगल’ ने दुनियाभर में 1968 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
Tags: Aamir khan, Bollywood film, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 05:57 IST