सिद्धार्थ-कियारा की बच्चे संग अनसीन फोटो हुई वायरल, देखकर हैरान-परेशान फैंस – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
एक बच्चे के साथ सिद्धार्थ-कियारा की फोटो वायरल हो रही है

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों हीं फिल्मी दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी में से एक हैं और दोनों पर अक्सर फैंस की नजर बनी रहती है। इस बीच सोशल मीडिया पर इस कपल की एक फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। फोटो में दोनों एक बच्चे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद सिद्धार्थ-कियारा के फैंस थोड़ा हैरान हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिर कपल के साथ नजर आ रहा ये क्यूट बच्चा कौन है।

बच्चे के साथ वायरल हुई सिद्धार्थ-कियारा की फोटो

इस फोटो में  कियारा आडवाणी काफी सिंपल कपडों में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट पैंट और व्हाइट स्वेटर पहना है। दूसरी तरफ सिद्धार्थ भूरे रंग के स्वेटर में नजर आ रहे हैं। वहीं कियारा के बगल में बैठा बच्चा कपल के साथ पोज देते हुए मुस्कुरा रहा है। सोशल मीडिया पर ये फोटो लोगों को काफी पसंद रही है। उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट पर अलग -अलग तरह की इमोजी शेयर की। वहीं कुछ कपल की फैमिली को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।

फोटो पर यूजर्स दे रहे रिएक्शन

फोटो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने तो यहां तक सवाल कर दिया कि क्या ये बच्चा सिद्धार्थ और कियारा का है? वहीं कुछ का कहना है कि पेरेंट बनने के बाद कियारा-सिद्धार्थ की फैमिली काफी खूबसूरत होगी। सोशल मीडिया पर इस वायरल फोटो पर यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

2023 में शादी के बंधन में बंधे थे सिद्धार्थ-कियारा

सिद्धार्थ और कियारा अपनी फिल्मों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। सिद्धार्थ-कियारा ने हमेशा अपनी  केमिस्ट्री से फैंस को इंप्रेस किया है। 2020 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में एक पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह में शादी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फोटोज और वीडियोज छाए रहे। 

इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा आडवाणी

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी कुछ दिनों से  यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, इसके अलावा वह ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में भी दिखाई देंगी, जिसमें जूनियर एनटीआर निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के काफी चर्चे हैं। यही नहीं, उनके खाते में रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 भी है और उनकी मच अवेटेट फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी जल्द सिनेमाघरों में होगी। दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​’वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.