सुंदर लड़की को देख फिसला बूढ़े का दिल, प्यार-प्यार में भेजे 22 लाख, सच्चाई जानकर उड़े होश, लेकिन…
कहा जाता है कि बूढ़ापे में इंसान अकेला हो जाता है. ये वो दौर होता है, जिसमें उसे अपने लिए एक साथी की तलाश होती है. कोई ऐसा पार्टनर, जो उसके अकेलेपन को दूर करे. लेकिन हर किसी को ये सब नसीब नहीं होता. ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ रईस लोग किसी जवान लड़की के शुगर डैडी बन जाते हैं, तो कम पैसे वाले लोग ऑनलाइन आकर सच्चे प्यार की तलाश में जुट जाते हैं. कुछ लोगों को ऑनलाइन सच्चा प्यार मिल भी जाता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में बूढ़े लूट के शिकार ही होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 63 साल के ट्रेसी स्केट्स (Tracey Skeates) की मुलाकात इंस्टाग्राम पर अमेरिका की रहने वाली ‘शार्लोट (Charlotte)’ से हुई. दोनों में बातें होने लगी. शार्लोट नाम की महिला से ट्रेसी को प्यार हो गया. लेकिन अभी ट्विस्ट आना बाकी था.
ट्रेसी और शार्लोट की दोस्ती अक्टूबर 2023 में हुई थी. स्केट्स ने कहा कि ‘शार्लोट’ के साथ उनका रिश्ता बहुत तेजी से आगे बढ़ा और सिर्फ एक सप्ताह के भीतर ही उन्होंने उसका फोन ठीक करने के लिए उसे 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भेज दिए. एक महीने के भीतर ही शार्लोट ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया आना चाहती है और ट्रेसी स्केट्स की पत्नी बनना चाहती है. इतना सुनने के बाद ट्रेसी खुश हो गए. ऐसे में उन्होंने शार्लोट को हर महीने 4,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (2 लाख रुपए से ज्यादा) तक की बड़ी रकम भेजनी शुरू कर दी. 63 वर्षीय पेंशनर ट्रेसी ने कहा कि उन्होंने महिला को अब तक 40,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 22 लाख रुपए) दिए तथा उसकी लगातार मांग पूरी करने के लिए अपनी कार और कीमती गिटार भी बेच दिए. हर बार वो ऑस्ट्रेलिया आने की बात करती, लेकिन कभी आई नहीं.
चैट पर स्कैमर गर्ल प्यार भरी बात करती थी. फिर बहाना बनाकर पैसे मांगती थी.
ट्रेसी ने बताया, ‘पहली बार जब उसने उड़ान भरने की कोशिश की तो उसने कहा कि हवाई अड्डे के रास्ते में उसके साथ मारपीट की गई और वह कोमा में चली गई थी. इसके बाद उसने पांच बार अलग-अलग जगहों पर उड़ान भरने की कोशिश की, लेकिन हर बार कोई न कोई समस्या आ ही जाती थी.’ एक बार उसने स्केट्स को बताया कि किसी ने उसके सामान में ‘दो ग्राम हेरोइन’ रख दी है, जिसकी वजह से पुलिस का चक्कर पड़ गया. हालांकि, इसके बाद भी वो ऐसे ही बहाने बनाती रही, लेकिन ट्रेसी को कुछ समझ नहीं आ पा रहा था. ट्रेसी स्केट्स ने आगे कहा, “मैं हर दो हफ़्ते में अपनी विकलांगता पेंशन का 80 प्रतिशत हिस्सा उसे भेज रहा था. इस चक्कर में मैं मुश्किल से कुछ खा पा रहा था, यह सब मैं प्यार के नाम पर कर रहा था.” उन्होंने कहा कि वह शार्लोट के साथ यात्रा करने का सपना देखते थे, लेकिन अब उन्हें कोई उम्मीद नहीं है. दरअसल, हाल ही में उन्हें पता चला कि वे जिस हसीना के सपने संजोए थे, असल में वो फेक अकाउंट था.
स्केट्स को इस बात का पता तब चला कि शार्लोट असली नहीं है, जब उन्होंने रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि ये तस्वीरें यिसेला एवेंडानो (Yisela Avendano) की हैं, जो एक कोलंबियाई बिकनी मॉडल हैं और जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग एक मिलियन फॉलोअर्स हैं. हालांकि, सच्चाई जानने के बाद स्केट्स के होश उड़ गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पैसे भेजना बंद नहीं किया. स्केट्स ने कहा कि हां, मैं पैसे भेजता था, क्योंकि वो मेरे दिमाग में इस कदर घर कर गई कि मैं कुछ सोच ही नहीं पाता. स्केट्स की बेटी तमिका को जब यह सच्चाई पता चली तो वो समझाने गई. लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ. धीरे-धीरे पैसे भी खत्म होते गए. अब ट्रेसी की हालत ऐसी है कि वो मजबूरी में टेंट में रहने लगे हैं. साथ ही उनके पास पालतू जानवरों को खिलाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. ऐसे में वो उन जानवरों को अब दूसरे लोगों को देने का प्लान बना रहे हैं.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 09:17 IST