सुपरटेक के होमबायर्स के लिए आई राहत की बड़ी खबर, 49,748 घरों से जुड़ा है मामला – India TV Hindi
Supertech Projects: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनबीसीसी को सुपरटेक की करीब 9500 करोड़ रुपये के 16 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एडवाइजर अपॉइंट किया है। इस कदम से सुपरटेक के हजारों होमबायर्स को राहत मिलेगी। एनसीएलएटी ने NBCC को 16 प्रोजेक्ट्स के लिए 31 मार्च, 2025 से पहले काम अलॉट करने का प्रोसेस शुरू करने को कहा है। उसके बाद एक महीने के अंदर कॉन्ट्रैक्ट देने और 1 मई, 2025 से कंस्ट्रक्शन शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 4 राज्यों में हैं 49,748 घर
इन प्रोजेक्ट्स के तहत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक में कुल 49,748 मकान हैं। एनसीएलएटी ने कहा, ‘‘सभी प्रोजेक्ट्स के लिए अलग-अलग अकाउंट रखना होगा जिसमें उस प्रोजेक्ट्स से सभी प्राप्तियां जमा की जाएंगी। अकाउंट से सिर्फ प्रोजेक्ट्स से जुड़ी कमेटी की मंजूरी के साथ पैसा निकाला जा सकता है।’’ ये अकाउंट संयुक्त रूप से अंतरिम समाधान पेशेवर और एनबीसीसी द्वारा बनाए गए नॉमिनी के जरिए ऑपरेट किए जाएंगे।
एनबीसीसी ने शेयर बाजार को भी दी जानकारी
NCLAT ने कहा, ‘‘एनबीसीसी‘सुपरटेक अनफिनिश्ड प्रोजेक्ट’ नाम से एक अलग अकाउंट खोला जाएगा। इसे एनबीसीसी आईआरपी के जॉइंट सिग्नेचर के साथ ऑथराइज्ड सिग्नेटरी के जरिए ऑपरेट करेगी। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद जो भी पैसे मिलेंगे, उन्हें इस खाते में जमा किया जाएगा, जो टॉप कमेटी के डायरेक्शन और कंट्रोल में होगा। इससे पहले, गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में एनबीसीसी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ने 12 दिसंबर, 2024 के अपने आदेश में सुपरटेक लिमिटेड के 16 प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए एनबीसीसी को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एडवाइजर अपॉइंट किया है।’’
3 साल में पूरे होंगे सुपरटेक के प्रोजेक्ट्स
एनबीसीसी ने कहा, ‘‘ प्रोजेक्ट का अनुमानित कंस्ट्रक्शन कॉस्ट करीब 9445 करोड़ रुपये है, जिसमें 3 प्रतिशत आकस्मिक राशि शामिल है। कंसल्टेशन फीस 8 प्रतिशत तय किया गया है, जिसमें 1 प्रतिशत मार्केटिंग फीस शामिल है।’’ कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा कि उसे ‘बिना किसी देनदारी के’ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है और वो 3 साल के अंदर सुपरटेक प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लेगी।
Latest Business News