सोनाक्षी सिन्हा ने सुनाया दबंग की कास्टिंग का किस्सा: अमृता की शादी में अरबाज ने किया था नोटिस, फिल्म ऑफर की तो लगा वो मजाक कर रहे हैं


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि दबंग के लिए उनकी कास्टिंग कैसे हुई थी। ये फिल्म साल 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और उस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हुई थी। दबंग फिल्म के सभी सीक्वेंस में सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आई हैं।

दबंग के लिए कैसे हुई सोनाक्षी की कास्टिंग

सोनाक्षी ने करीना कपूर के पॉडकास्ट व्हाट वीमेन वांट सीजन 5 पर बात करते हुए कहा- ‘दबंग बस हो गई। सलमान खान और अरबाज खान ने मुझे अमृता अरोड़ा की शादी में नोटिस किया। उस टाइम तक मैंने अपना सारा वजन कम कर लिया था। अरबाज ने मुझसे कहा कि वो कुछ लिख रहे हैं और उन्होंने बोला कि मैं उस रोल के लिए एकदम सही रहूंगी। तब मुझे लगा थी कि वो वैसे ही मजाक कर रहे हैं। लेकिन फिर एक दिन वो स्क्रिप्ट सुनाने के लिए मेरे घर आ गए। मेरा पूरा परिवार बैठकर स्क्रिप्ट सुनता रहा। स्क्रिप्ट सुनाने के बाद अरबाज ने और मेरी फैमिली ने सिर हिलाया, हाथ मिलाया और वो उठकर चले गए।

एक्ट्रेस ने कहा- उसके बाद मैंने देखा कि मैं दबंग के सेट पर थी। ऐसा लगा जैसे कोई अरेंज मैरिज कर रहा हो। लेकिन एक बार जब मैं सेट पर पहुंची, तो मुझे फील हुआ कि मैं यह करना चाहती हूं, और तब से मैं यही कर रही हूं।’

सोनाक्षी ने फिल्म दबंग से की करियर की शुरुआत

सोनाक्षी ने फिल्म दबंग से की करियर की शुरुआत

जहीर से पहले हफ्ते में कर दिया प्यार का इजहार- सोनाक्षी

इस दौरान सोनाक्षी ने करीना से अपने और जहीर इकबाल के रिश्ते को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए कहा- ‘मैंने जहीर को एक हफ्ते में ही आई लव यू बोल दिया था। मैं बहुत एक्साइटेड थी। हम दोनों में थोड़ी पहचान हुई, मुझे कुछ क्लिक हुआ, होता है ना जब आप जानते हो कि ये आपका ही इंसान है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, और इससे पहले मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था। मैं हमेशा अपना पूरा टाइम लेती थी, लेकिन जहीर के साथ रिलेशनशिप में आने के लिए मैंने कुछ नहीं सोचा।’

पति जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा

पति जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा

सात साल डेट करने के बाद की शादी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 5 महीने पूरे हो चुके हैं। 7 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इसी साल 23 जून को शादी की थी। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी।

संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंड़ी में सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं।

संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंड़ी में सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं।

हीरामंड़ी के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी सोनाक्षी

सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल, और सुहैल नय्यर भी हैं। साथ ही सोनाक्षी संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंड़ी के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.