सोशल मीडिया पर नए कपड़ों में वीडियो डालती थी लड़की, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे!


आजकल सोशल मीडिया पर ‘गेट रेडी विध मी’ नाम की वीडियो सीरीज काफी पॉपुलर हो रही है. इस वीडियो सीरीज में लड़के-लड़कियां दुकानों से कपड़े लाते हैं, फिर कैमरे के सामने उसे पहनकर तैयार होते हैं और अपने फॉलोअर्स को ड्रेसिंग स्टाइल सिखाने वाले वीडियोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. एक लड़की (Girl theft from shop caught) ने भी ऐसा ही किया, मगर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब आप इसके पीछे कारण जानेंगे, तो हैरान हो जाएंगे.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार फ्लोरिडा की रहने वाली 22 साल की मारलेना वेलेज (Marlena Velez) एक टिकटॉक इंफ्लुएंसर हैं. पर हाल ही में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वो नए कपड़े पहनकर सोशल मीडिया पर फैशन से जुड़े और स्टाइलिंग से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती थीं. आप सोचेंगे कि इसमें गलत क्या था, जो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया? दरअसल, लड़की जो वीडियो बनाती थी, वो चोरी के कपड़े पहनकर बनाती थी.

लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो: Cape Coral Police Department)

दुकान से चुराए कपड़े
लड़की केप कोरल नाम के शहर में रहती है. वहां पर एक दुकान है, जिसका नाम है टार्गेट. 30 अक्टूबर को वो दुकान में गई थी, जहां जाकर उसने कपड़े चुराए. उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बस फिर क्या था, दुकान की लॉस प्रिवेंशन टीम ने वीडियो को पुलिस के हवाले करते हुए लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. उसने घर और कपड़ों से जुड़े 16 आइटम चुराए थे जिनकी कीमत करीब 42 हजार रुपये थी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब ऑफिसर्स ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो लड़की की फोटो को दुकान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल दिया और लोगों से पूछा कि क्या वो उस लड़की को जानते हैं? तब जाकर एक अंजान शख्स ने कॉल किया और बताया कि वो उस लड़की का फॉलोअर है. उसने लड़की के अकाउंट की जानकारी बताई और जब पुलिस ने अकाउंट पर जाकर वीडियो से फोटो को मैच किया तो वो परफेक्ट मैच निकला. हैरनी इस बात की है कि वो चोरी किए हुए कपड़ों में ही वीडियो पोस्ट कर रही थी.

पहले भी कई बार कर चुकी है चोरी
लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया, तब जाकर उसके पिछले अपराधों के बारे में भी पता चला. 2019 में उसने अपनी सहेली की कार चुरा ली थी और उससे एक्सिडेंट कर दिया था. जुलाई 2023 में उसे दुकान से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. तब उसने 5 हजार रुपये के किचन आइटम वॉलमार्ट दुकान से चुराए थे. उस वक्त उसे 6 महीने के लिए प्रोबेशन पर भेज दिया गया था और एंटी-थेफ्ट कोर्स करवाया गया था, जिससे वो चोरी करने की आदत को छोड़ दे. पर कोर्स पूरा होने के बाद भी उसने इस हरकत को अंजाम दे दिया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.