‘हमें गृह मंत्रालय चाहिए, एकनाथ शिंदे ने की मांग’, शिवसेना प्रवक्ता की दो टूक – India TV Hindi
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में अब पद को लेकर खुलकर दावेदारी सामने आ रही है। शिवसेना नेता और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने आज खुलकर कहा है कि उनकी पार्टी शिवसेना को गृह मंत्रालय चाहिए। एकनाथ शिंदे ने भी उसकी मांग की है। गृह विभाग की मांग कोई गैर नहीं है।
संजय शिरसाट ने और क्या कहा?
संजय शिरसाट ने कहा कि अगर बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद जाता है तो हमें गृह मंत्रालय चाहिए। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री रहते हुए हमने उन्हें गृह मंत्रालय दिया था। वहीं एकनाथ शिंदे के उनके गांव जाने के सवाल पर संजय ने कहा की जब भी मुख्यमंत्री कोई बड़ा फैसला लेते हैं या फिर मानसिक शांति चाहिए होती है तो वो अपने गांव जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सोमवार को हमें जानकारी है कि बीजेपी का नेता चुना जाएगा। उसके बाद हम मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत करेंगे। संजय राउत का हार की वजह से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इन लोगों को हार बर्दाश्त नहीं हो रही है। इन लोगों ने चुनाव से पहले ही सारे विभाग बांटना शुरू कर दिया था, मगर राज्य की जनता ने इन लोगों को धोबी पछाड़ दिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में सीएम पद किसे मिलेगा, इसको लेकर कयास तो बहुत लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो सका है। सीएम पद और मंत्रियों के बंटबारे के पेंच में फंसी सियासत के बीच एकनाथ शिंदे अपने गांव चले गए हैं। इसको लेकर भी तमाम तरह की सियासी कयासबाजियां लगाई जा रही हैं। बीजेपी के सामने भी इस बात की चुनौती है कि गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ सहमति से आगे बढ़ा जाए।
शिंदे के बारे में उन्हीं की पार्टी के नेता बताते हैं कि शिंदे को जब भी कोई बड़ा फैसला लेना होता है तो वह अपने गांव चले जाते हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर जारी सस्पेंस के बीच शिंदे का गांव जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना है। लोगों के मन में ये जानने की उत्सुकता है कि आखिर शिंदे कौन सा बड़ा फैसला लेने वाले हैं?
दूसरी तरफ बीजेपी जल्द ही अपने विधायक दल के नेता का ऐलान कर देगी। उसके बाद सरकार गठन का रास्ता साफ हो सकता है। अभी तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक शिंदे के साथ डिप्टी सीएम पद को लेकर चर्चा हुई है लेकिन शिंदे गृह मंत्रालय जैसे कई अहम मंत्रालय की मांग कर सकते हैं। क्योंकि जब राज्य में देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे तो उनके पास गृह मंत्रालय भी था।