हीरो से ज्यादा हैंडसम विलेन, देखते ही थर थर कांपने लगती थीं हेमा मालिनी, सेट पर सामने आते ही भूल जाती थीं डायलॉग
नई दिल्ली. बॉलीवुड के वो विलेन जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. एक्टिंग के दुनिया में नेगेटिव रोल निभाकर पहचान पाने वाले इस एक्टर को देखकर कई एक्ट्रेस कांप जाती थीं. इन्हीं में से एक थीं हेमा मालिनी. एक्टर के साथ ड्रीमगर्ल ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन इनसे वह इतना डरती थीं कि अपने डायलॉग तक भूल जाती थीं.
भारतीय सिनेमा में ये एक्टर हीरो बनने का सपना लेकर आए थे. लेकिन दर्शकों ने बतौर हीरो इन्हें स्वीकार ही नहीं किया. अपनी किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने नेगेटिव रोल निभाना शुरू किया और किस्मत ऐसी चमकी वह शानदार खलनायक बनकर सामने आए. अपने ग्रे शेड्स के जरिए इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत साबित की है. ये कोई और नहीं बल्कि प्रेम चोपड़ा हैं. वो हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन में से एक हैं जिनके साथ काम करने में हेमा मालिनी बहुत डरती थीं.
1971 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसके 1 गाने को सरकार ने किया था बैन, नई नवेली एक्ट्रेस ने दी थी मुमताज को टक्कर
बनना था हीरो बन गए विलेन
प्रेम चोपड़ा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह करियर की शुरुआत में हीरो बनने के लिए ही इंडस्ट्री से जुड़े थे. लेकिन करियर की शुरुआत में कई फ्लॉप देने के बाद उन्होंने तय किया कि वह जो काम मिलेगा करेंगी. बतौर हीरो काम करने के बाद उन्होंने निगेटिव रोल ऑफर हुए और उन्होंने इन किरदारों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई.
प्रेम चोपड़ा के साथ काम करते हुए…
एनडीटीवी में प्रकाशित हुई एक खबर के मुताबिक हेमा विलेन के रोल निभाने के बाद प्रेम चोपड़ा की पूरी इमेज ही बदल गई थी. बताया तो ये भी गया है कि हेमा मालिनी जिन्होंने कई फिल्मों में प्रेम चोपड़ा के साथ काम किया है. वह उनके साथ काम करने से काफी कतराया करती थीं. वह उन्हें देखते ही थर-थर कांप उठती थीं. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म राजा जानी जिसमें उनके साथ धर्मेंद्र भी नजर आए थे. इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा भी नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेम चोपड़ा के साथ काम करते समय अक्सर अपने डायलॉग भूल जाया करती थीं.
बता दें कि प्रेम चोपड़ा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से अब तक दर्शकों को बखूबी दिल जीता है. अपने अब तक के करियर में उन्होंने शहीद (1965), उपकार (1967) और तीसरी मंजिल (1966) जैसी कई और फिल्मों में भी काम किया है.लेकिन असली पहचान उन्हें नेगेटिव रोल के जरिए मिली. साल 2016 में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया था.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Hema malini
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 11:02 IST