1 मर्डर और 13 सस्पेक्ट, पहले ही मिनट से शुरू हो जाता है सस्पेंस, सोच से परे है अंत – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
सोच से भी परे है इस मिस्ट्री-थ्रिलर का सस्पेंस

नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक, इन दिनों अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त कंटेंट की भरमार है। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में-वेब सीरीज उपलब्ध हैं। आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त मिस्ट्री-थ्रलर के बारे में बताएंगे, जिसमें पहले ही मिनट से सस्पेंस की शुरुआत हो जाती है। इस जबरदस्त फिल्म ने 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और अब ओटीटी पर भी मौजूद है। यानी अगर आप सिनेमाघरों में ये धांसू मिस्ट्री-थ्रिलर देखने से चूक गए हैं तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। हम यहां जिस मिस्ट्री-थ्रिलर की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘गोलम’।

2024 की शुरुआत में रिलीज हुई थी फिल्म

साल 2024 की शुरुआत में रिलीज हुई ‘गोलम’ मलयालम भाषा की बेस्ट मिस्ट्री-थ्रिलर्स में से एक है। इसकी खास बात ये है कि इसमें सस्पेंस और थ्रिल की शुरुआत पहले मिनट से ही शुरू हो जाती है और 1 घंटे बाद तो जैसे फिल्म की पूरी कहानी ही पलट जाती है। यकीन मानिए, अगर आपने एक बार इस फिल्म को देखना शुरू किया, तो क्लाइमैक्स तक उठने का मन नहीं करेगा।

मर्डर के साथ शुरू होती है फिल्म की कहानी

‘गोलम’ की कहानी की शुरुआत एक मर्डर के साथ शुरू होती है। इस हत्या का शक 13 लोगों पर है। 2 घंटे और 42 मिनट की इस फिल्म का सस्पेंस और कहानी अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम’ से कम नहीं है, हालांकि दोनों की कहानियों में काफी अंतर है। हत्या के बाद गोलम की कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं और आखिरी में एक ऐसा खुलासा होता है, जिस पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है।

वॉशरूम में बॉस का मर्डर

इस फिल्म में रंजीत सजीव, श्रीकांत मुरली, सिद्दीकी, कार्तिक शंकर जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी एक आईटी ऑफिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पर लगभग 15 लोग काम करते हैं। हर रोज की तरह एक दिन बॉस ऑफिस आता है, इसके कुछ देर बाद वह वॉशरूम जाता है। बॉस बहुत देर तक वॉशरूम से बाहर नहीं निकलता। ऐसे में कर्मचारी वॉशरूम का गेट खटखटाते हैं। अंदर से कोई आवाज नहीं आती। कर्मचारी परेशान होकर दूसरी चाबी से गेट खोलते हैं और अंदर का नजारा देखकर शॉक हो जाते हैं। अंदर बॉस की लाश पड़ी होती है। इसी के बाद शुरू होती है फिल्म की असली कहानी।

कहां देखें ‘गोलम’?

गोलम में रंजीत सजीव ने एएसपी संदीप कृष्णा का किरदार निभाया है, जिसे इस मर्डर केस की जांच की जिम्मेदारी दी जाती है। संदीप मर्डर मिस्ट्री की जांच में जुटता है और एक-एक कर सारे सस्पेक्ट्स से सवाल करता है, लेकिन 1 घंटे बाद जैसे फिल्म की पूरी कहानी बदल जाती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है ये और दिलचस्प होती जाती है। फिल्म के डायरेक्टर समजाद हैं और इसकी कहानी प्रवीण विश्वनाथ और समजाद ने मिलकर लिखी है। इस फिल्म की असली ताकत है इसकी कहानी, जो बेहद सधी हुई और दिलचस्प है। आप ये मिस्ट्री-थ्रिलर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.