100 दिन तक चलता है जियो का यह रिचार्ज प्लान! बार-बार रिचार्ज का झंझट होगा खत्म – India TV Hindi
रिलायंस जियो के पास कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है इसलिए इसके पास सबसेब बड़ा पोर्टफोलियो भी है। जियो के पोर्टफोलियो की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको ढेरों प्लान्स के ऑप्शन मिलते हैं। आप अपने बजट और जरूरत के मुताबिक प्लान्स को सेलेक्ट कर सकते हैं। जियो ग्राहकों के लिए लिस्ट में एक ऐसा प्लान शामिल किया है जिससे आप करीब-करीब 100 दिन के लिए रिचार्ज से फ्री हो सकते हैं।
रिचार्ज प्लान्स के ऑप्शन्स के मामले में रिलायंस जियो नंबर एक कंपनी है। कंपनी के यूजर्स की जरूरतों को मुताबिक कैटेगरी को अलग अलग पार्ट में डिवाइड करके रखा है। हर एक कैटेगरी में आपको सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के रिचार्ज प्लान्स के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
Jio के पास है लंबी वैलिडिटी के कई ऑप्शन
अगर बात की जाए तो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तो इस सेगमेंट में भी रिलायंस जियो के पास कई सारे बेहतरीन प्लान्स मौजूद हैं। आपको 28 दिन से लेकर 72 दिन, 84 दिन, 90 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी के ऑप्शन मिलते हैं। हम आपको जियो का एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिससे आप करीब 100 दिन के लिए बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। इस प्लान में आपको कंपनी फ्री कॉलिंग और डेटा जैसे कई सारे दूसरे बेनिफिट्स भी देती है।
Jio के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 999 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को लगभग 100 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। प्लान में आप 98 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही पैक में आपको सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।
डेटा की नहीं पड़ेगी कमी
रिलायंस जियो के ऐसे यूजर्स जिन्हें अधिक इंटरनेट डेटा की जरूरत है उनके लिए यह रिचार्ज प्लान सबसे बेहतर है। आप डेली 2GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह 90 के लिए इसमें आपको कुल 196GB डेटा मिल जाता है। जियो का यह प्रीपेड प्लान ट्रू 5G सेगमेंट का हिस्सा है जिससे अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा भी एक्सेस कर सकते हैं। रिलायसं जियो ग्राहकों को प्लान में कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए इसमें आपको जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें- BSNL यूजर्स के लिए आया नया प्लान, 90 दिन तक रिचार्ज की ‘No टेंशन’