120 फिल्मों में काम करने वाले इस एक्टर ने की थी यूपी से पढ़ाई, पद्मश्री-पद्म भूषण से हो चुके हैं सम्मानित
Bollywood Actor: नसीरुद्दीन शाह भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं. आपने उनके काम और फिल्मों के बारे में बहुत बार सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि अभिनेता ने कहां से पढ़ाई की है. नसीरुद्दीन शाह का अलीगढ़ की एक यूनिवर्सिटी से गहरा संबंध है. 1950 में उनका जन्म बाराबंकी में हुआ था. लेकिन शिक्षा के शुरुआती और महत्वपूर्ण वर्ष उन्होंने अलीगढ़ में बिताए.
नसीरुद्दीन शाह के कॉलेज का नाम क्या है?
नसीरुद्दीन शाह ने एएमयू से ही अपनी स्नातक शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल की. यह विश्वविद्यालय उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, जिसने न केवल उनके शैक्षणिक विकास में योगदान दिया बल्कि उनकी अभिनय क्षमता को भी निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एएमयू के रंगमंच के माहौल ने उन्हें थिएटर की दुनिया से परिचित कराया, जिसने बाद में उनके करियर को आकार देने में मदद की. नसीरुद्दीन शाह अक्सर एएमयू के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हैं.
कॉलेज को है गर्व
लोकल 18 से खास बातचीत में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीर जादा ने बताया कि बहुत फक्र के साथ हम यह कहना चाहते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एकेडमिक एक्सीलेंस के साथ ओवरऑल स्टूडेंट की ग्लोबिंग करती है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एलुमनाई जिन पर हमें बहुत गर्व है. नसीरुद्दीन शाह के पिता बाराबंकी में डिप्टी कलेक्टर हुआ करते थे.
इसे भी पढ़ें – ‘कभी नहीं सोचा था…’, अयोध्या का नया रंग देख हैरान हुए ये बॉलीवुड एक्टर, बताया क्यों खास हैं प्रभु राम
अभिनेता के भाई का भी है इस कॉलेज से कनेक्शन
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीर जादा ने कहा कि फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बेस्ट फिल्म अभिनेता के तौर पर तीन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा वीनस इंटरनेशनल बेस्ट एक्टर अवार्ड भी इनको मिल चुका है. पद्मश्री और पद्म भूषण से भी इनको सम्मानित किया जा चुका है. 120 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया. आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह के बड़े भाई लेफ्टिनेंट जमीरउद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भी रह चुके हैं.
Tags: Bollywood news, Local18, Naseeruddin Shah
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:45 IST