16 की उम्र में बनी स्टार, अंडरवर्ल्ड डॉन संग जुड़ा नाम, 17 साल बड़े डायरेक्टर संग रचाई शादी, रातोंरात छोड़ दिया देश
नई दिल्ली. साल 1989 में आई फिल्म ‘त्रिदेव’ का गाना ‘ तिरछी टोपी वाले, बाबू भोले भाले,.. तू याद आने लगा है’ तो आपको याद ही होगा. इस गाने में एक नई-नवेली एक्ट्रेस नजर आई थी जिसने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा था. ‘त्रिदेव’ के इस पॉपुलर गाने में नसीरुद्दीन शाह के साथ एक्ट्रेस सोनम बख्तावर नजर आई थीं. इस गाने की लोकप्रियता ने सोनम को रातों-रात इंडस्ट्री में शोहरत के शिखर पर पहुंचा दिया था, लेकिन ‘ओये-ओये गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने जितनी जल्दी स्टारडम हासिल किया, उतनी ही जल्दी उनका करियर तबाह भी हो गया था.
एक्ट्रेस सोनम बख्तावर खान ने 16-17 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था और डेब्यू फिल्म में ही कई बोल्ड सीन्स फिल्मा उन्होंने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. सोनम ने 1988 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘विजय’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसके लिए उन्हें काफी सराहा गया था. उन दिनों सोनम को फिल्मों में कास्ट करना हर फिल्ममेकर का सपना बन गया था.
बिंदास एक्ट्रेस के तौर पर थीं फेमस
कुछ ही सालों में सोनम बख्तावर खान बॉलीवुड में उस मुकाम पर पहुंच गई थीं, जहां पहुंचने का सपना तो सब देखते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोगों का ख्वाब हकीकत में तब्दील हो पाता है. ‘विजय’, ‘त्रिदेव’, ‘विश्वात्मा’ जैसी सफल फिल्में देने के बाद सोनम ने खुदको इंडस्ट्री में बतौर बिंदाज एक्ट्रेस स्थापित कर लिया था. लेकिन फिर अचानक ही उन्होंने 19 साल की उम्र में 17 साल बड़े डायरेक्टर राजीव से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल त्रिदेव की शूटिंग के वक्त से डेट कर रहा था.
शादी के बाद रातोंरात छोड़ा देश
दरअसल, उन दिनों सोनम का नाम अंडरवर्ल्ड के डॉन अबु सलेम के साथ जुड़ रहा था. ऐसे में करियर और अपनी इमेज पर आंच आने से बचाने के लिए एक्ट्रेस ने 17 साल बड़े डायरेक्टर संग शादी कर रातोंरात देश छोड़ दिया. शादी के बाद भी एक्ट्रेस के रिश्ते पर अंडरवर्ल्ड का साया मंडराता रहा जिसकी वजह से उन्होंने 4 अलग-अलग देशों में जिंदगी गुजारी.
टूट गई शादी
अंडरवर्ल्ड की धमकियों की वजह से हमेशा उनके रिश्ते में तनाव बना रहा और वो कभी भी खुश नहीं रह पाईं. कहा जाता है कि अबु सलेम ने डायरेक्टर राजीव पर हमला भी करवाया था. बेटे की खातिर कपल ने तलाक नहीं लिया, लेकिन जैसे ही वो बालिग हुआ सोनम ओर उनके पति राजीव के रिश्ते ने दम तोड़ दिया.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 19:37 IST