1997 की सुपरहिट फिल्म, 2 एक्ट्रेसेस ने छुड़ा दिए थे अनिल कपूर के पसीने, पति बेचने की कहानी ने मचा दिया था तहलका


नई दिल्ली. लव ट्रायंगल वाली फिल्मों पर लोग अक्सर प्यार लुटाते हैं. साल 1989 में आई श्रीदेवी की फिल्म चांदनी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. ठीक इसी तरह लव ट्रायंगल पर बनी साल 1997 में आई फिल्म जुदाई को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में श्रीदेवी के काजल वाले रोल को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी एक्टर अपने आप को काफी ज्यादा फिट रखते हैं. एक्टर ने साल 1997 की फिल्म जुदाई के वक्त के कई किस्सों का भी अक्सर जिक्र किया है. उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्हें श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के साथ डांस करना था और उस वक्त वह काफी नर्वस हो गए थे. ये सुनते ही तो उनके पसीने छूट गए थे.

अजय देवगन की फ्लॉप हीरोइन, पिता 88 की उम्र में दे रहे हिट, मां भी टॉप एक्ट्रेस, दोनों भाइयों ने भी खूब कमाया नाम

हिट थी अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी
आज भले ही टॉप एक्ट्रेस श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन अनिल कपूर की गिनती आज भी टॉप स्टार्स में होती हैं. अनिल कपूर की कुछ फिल्में मिस्टर इंडिया, जुदाई, तेजाब, राम लखन, लाडला, बेटा और बुलंदी जैसी कई फिल्में ब्लॉकबस्टर हुई थीं. 90 के दशक में अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. उस दौर में श्रीदेवी का जलवा अनिल कपूर से भी ज्यादा था. इसीलिए उनके साथ हर अभिनेता काम करना चाहता था. फिल्म जुदाई में भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

फिल्म ने दिया था खास संदेश
साल 1997 में आई फिल्म जुदाई में दिखाया गया था कि अनिल कपूर एक ईमानदार इंसान हैं और मिडिल क्लास फैमिली से हैं. लेकिन फिल्म में उनकी पत्नी श्रीदेवी यानी काजल के किरदार को किसी भी हाल में अमीर बनना था. बाद में जब उर्मिला अनिल कपूर को पसंद करने लगती है, तो वह पैसों में अनिल कपूर को खरीदकर उनसे शादी कर लेती हैं, श्रीदेवी भी खुशी खुशी अपना पति बेच देती हैं. पति बेचने वाली इस कहानी ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने एक खास संदेश भी दिया था कि लालच बसा बसाया घर तोड़ देता है.

अनिल कपूर ने खुद बताया था किस्सा
एक बार खुद अनिल कपूर ने बताया था कि इस फिल्म में उर्मिला और श्रीदेवी के साथ एक सीन करने में उनके पसीने छूट गए थे. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि जुदाई करने का फैसला उस समय उनके लिए लेना आसान नहीं था, लेकिन उन्हें बहुत खुशी हुई थी कि उन्होंने इसमें काम किया. एक्टर ने बताया था कि फिल्म के गाने में अनिल कपूर को दोनों एक्ट्रेसेस के साथ काम करना था और दोनों ही बेहतरीन डांसर थीं. ऐसे में अनिल कपूर बहुत घबराए हुए थे.इस बात का खुलासा उन्होंने फिल्म के 26 साल पूरे होने पर किया था.

Tags: Anil kapoor, Entertainment news., Urmila Matondkar



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.