2024 में री-रिलीज हुईं ये फिल्में, सुपरस्टार्स की मूवीज को इस हॉरर-थ्रिलर ने पछाड़ा – India TV Hindi


  • Image Source : Instagram

    2024 में सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खास साल रहा, जहां क्लासिक फिल्मों ने बड़े पर्दे पर वापसी की और दर्शकों को पुरानी यादों में डूबने का मौका दिया। शाहरुख खान की ‘कल हो ना हो’, रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’, और सोहम शाह की ‘तुम्बाड’ जैसी फिल्मों की री-रिलीज़ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इन फिल्मों ने न केवल पुराने दर्शकों को फिर से जोड़ा, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी अद्भुत कहानियों और शानदार प्रस्तुति से प्रभावित किया।

  • शाहरुख खान, सैफ अली खान, और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिकाओं वाली यह रोमांटिक ड्रामा 15 नवंबर को दोबारा सिनेमाघरों में आई। भावनात्मक कहानी, शानदार अभिनय और दिल छू लेने वाले गानों के चलते यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। री-रिलीज़ के साथ यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों के दिलों में वही पुरानी यादें ताजा करने में सफल रही।

    Image Source : Instagram

    शाहरुख खान, सैफ अली खान, और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिकाओं वाली यह रोमांटिक ड्रामा 15 नवंबर को दोबारा सिनेमाघरों में आई। भावनात्मक कहानी, शानदार अभिनय और दिल छू लेने वाले गानों के चलते यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। री-रिलीज़ के साथ यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों के दिलों में वही पुरानी यादें ताजा करने में सफल रही।

  • रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर 'रॉकस्टार' 17 मई 2024 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। फिल्म के गाने और रणबीर का जबरदस्त अभिनय आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। हालांकि, री-रिलीज के दौरान इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ₹10.50 करोड़ का कलेक्शन किया।

    Image Source : Instagram

    रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर ‘रॉकस्टार’ 17 मई 2024 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। फिल्म के गाने और रणबीर का जबरदस्त अभिनय आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। हालांकि, री-रिलीज के दौरान इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ₹10.50 करोड़ का कलेक्शन किया।

  • 1995 में रिलीज़ हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 22 नवंबर 2024 को री-रिलीज के साथ अपने 29 साल पूरे किए। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित और सलमान खान व शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म ने री-रिलीज में भी दर्शकों का भरपूर प्यार बटोरा। रीमास्टर्ड वर्जन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए युवाओं के बीच भी अपनी जगह बनाई।

    Image Source : Instagram

    1995 में रिलीज़ हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 22 नवंबर 2024 को री-रिलीज के साथ अपने 29 साल पूरे किए। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित और सलमान खान व शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म ने री-रिलीज में भी दर्शकों का भरपूर प्यार बटोरा। रीमास्टर्ड वर्जन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए युवाओं के बीच भी अपनी जगह बनाई।

  • 9 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुई 'लैला मजनू', जिसे इम्तियाज अली ने प्रजेंट किया और सज्जाद अली ने निर्देशित किया, ने अपने दूसरे प्रदर्शन में शानदार सफलता हासिल की। अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म ने पहली रिलीज के मुकाबले इस बार दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी और बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया।

    Image Source : Instagram

    9 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुई ‘लैला मजनू’, जिसे इम्तियाज अली ने प्रजेंट किया और सज्जाद अली ने निर्देशित किया, ने अपने दूसरे प्रदर्शन में शानदार सफलता हासिल की। अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म ने पहली रिलीज के मुकाबले इस बार दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी और बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया।

  • 'तुम्बाड' वह फिल्म रही जिसने 2024 की री-रिलीज़ फिल्मों की दौड़ में बाजी मारी। सोहम शाह अभिनीत यह फिल्म एक गांव के खजाने और उसके पीछे छिपे लालच व शाप की कहानी है। सोहम शाह ने विनायक के किरदार को बखूबी निभाया, जो अपने अंदर के लालच और अपराधबोध के बीच जूझता है।

    Image Source : Instagram

    ‘तुम्बाड’ वह फिल्म रही जिसने 2024 की री-रिलीज़ फिल्मों की दौड़ में बाजी मारी। सोहम शाह अभिनीत यह फिल्म एक गांव के खजाने और उसके पीछे छिपे लालच व शाप की कहानी है। सोहम शाह ने विनायक के किरदार को बखूबी निभाया, जो अपने अंदर के लालच और अपराधबोध के बीच जूझता है।

  • 2018 में रिलीज के समय इस फिल्म ने केवल 15 करोड़ कमाए थे, जबकि इसका बजट 5 करोड़ था। लेकिन री-रिलीज़ में इसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे कुल कमाई 53 करोड़ हो गई। इसके मुकाबले 'रॉकस्टार' ने री-रिलीज में 10.50 करोड़ और 'कल हो ना हो' ने ₹2.50 करोड़ कमाए।

    Image Source : Instagram

    2018 में रिलीज के समय इस फिल्म ने केवल 15 करोड़ कमाए थे, जबकि इसका बजट 5 करोड़ था। लेकिन री-रिलीज़ में इसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे कुल कमाई 53 करोड़ हो गई। इसके मुकाबले ‘रॉकस्टार’ ने री-रिलीज में 10.50 करोड़ और ‘कल हो ना हो’ ने ₹2.50 करोड़ कमाए।

  • 'तुम्बाड' ने इस साल की री-रिलीज फिल्मों में न केवल सबसे ज्यादा कमाई की, बल्कि यह साबित किया कि भारतीय सिनेमा में अलग और अनोखी कहानियों की कितनी अहमियत है।

    Image Source : Instagram

    ‘तुम्बाड’ ने इस साल की री-रिलीज फिल्मों में न केवल सबसे ज्यादा कमाई की, बल्कि यह साबित किया कि भारतीय सिनेमा में अलग और अनोखी कहानियों की कितनी अहमियत है।





  • Source link

    Thank you for your time.
    signature
    Tags

    What do you think?

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    No Comments Yet.