256GB वाले Redmi Note 13 5G की कीमत में बड़ी गिरावट, Flipkart में धड़ाम हुई कीमत – India TV Hindi
फ्लिपकार्ट में एक नई सेल का आगाज होने जा रहा है लेकिन, इससे पहले ही कंपनी ग्राहकों को शाओमी फैंस के लिए एक धमाकेदार आफर ले आई है। अगर आप शाओमी के फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी के पास हर एक सेगमेंट में कई सारे धांसू स्मार्टफोन्स मौजूद है। कंपनी ने मिडरेंज फ्लैगशि स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G के दाम में बड़ी कटौती की है।
शाओमी के सब ब्रैंड रेडमी के स्मार्टफोन्स अपनी ड्यूरेबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। कंपनी ग्राहकों को कम दाम में बेहतरीन फीचर्स वाले फोन्स ऑफर करती है। Redmi Note 13 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आपको बेहतरी कैमरा सेटअप के साथ साथ दमदार चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है।
स्मार्टफोन में मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस
फ्लिपकार्ट ने देशभर के करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग या फिर गेमिंग जैसे हैवी टास्क करते हैं तो आपको Redmi Note 13 5G निराश नहीं करने वाला है। 256GB की बड़ी स्टोरेज और Mediatek का प्रोसेसर शानदार परफॉर्मेंस देने वाला है। आइए आपको इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Redmi Note 13 5G की कीमत में बड़ी गिरावट
Redmi Note 13 5G के 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत इस समय फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये है। लेकिन अब आप इसे 24% के डिस्काउं के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट ऑफर में यह ग्राहकों को सिर्फ 18,779 रुपये पर ऑफर किया जा रहा है। अगर आप पैसों की अधिक बचत करना चाहते हैं तो आप बैंक ऑपर का भी फायदा उठा सकते है।
Redmi Note 13 5G 256GB वेरिएंट को अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा कंपनी HDFC बैंक कार्ड पर ग्राहकों को 1500 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ग्राहकों को 2,097 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है।
REDMI Note 13 5G के धमाकेदार फीचर्स
- शाओमी ने REDMI Note 13 5G को इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था। इसमें आपको प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैक पैनल मिलता है।
- कंपनी ने इसमें 6.67 इंच का एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले दिया है।
- डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- इसमें आपको एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट दिया गया है लेकिन आप इसे एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड कर सकते हैं।
- परफॉर्मेंस के लिए Redmi Note 13 5G में कंपनी ने Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया है।
- स्टोरेज और रैम की बात की जाए तो इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का कैमरा मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- रेडमी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी लाने जा रहे हैं सस्ता 5G फोन, इस कंपनी के साथ हो रहा है काम