30 किलो वजन, 24 घंटे AC और दिन में 3 बार चिकन…ये डॉग्स हैं या नवाब! इनको पालना नहीं किसी जंग से कम
समय के साथ घर में डॉग रखने का ट्रेंड बहुत ज्यादा बड़ गया है. आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर भी अलग-अलग नस्ल के डॉगी देखने के लिए मिल जाएंगे. लेकिन कुछ ऐसी नस्ल के डॉग हैं जिन्हें घर पर नहीं रखना चाहिए. क्योंकि कई डॉग्स की बीमारी, उनकी जरूरत, उनका रखरखाव और उनकी डाइट को समझना छोड़ा मुश्किल होता है. डॉग्स की ऐसी ही 2 नस्ल हैं सैमोयड और साइबेरियन हस्की. इनके मालिक ने बताया कि ये दोनों डॉग बेहद पतले बालों के होते हैं.
बिना एसी नहीं रह पाते सैमोयड डॉग
सैमोयड डॉग के मालिक अरिजीत ने बताया कि उन्होंने उनके बॉस से इस कुत्ते को गोद लिया था. यह कुत्ता ठंडे देशों में पाया जाता है. देखने में बेहद खूबसूरत होता है. इसके बाल बेहद घने होते हैं. इनका वजन लगभग 27 से 32 किलो के बीच का होता है. उनके पास जो सैमोयड डॉग है उसका नाम थियो है. उन्होंने बताया कि कुत्तों की यह नस्ल बिना एयर कंडीशनर के नहीं रह पाती है.
गर्मियों में इन्हें हर वक्त एयर कंडीशनर में रहना पड़ता है और यह दिन में तीन बार 350 ग्राम चिकन खाते हैं. इसके साथ ही इन्हें चावल और चपाती भी खिलानी पड़ती है. यही नहीं रोज दस हजार कदम भी इनके साथ आपको चलना पड़ेगा. नहीं तो इनका वजन और भी ज्यादा बढ़ सकता है, जिससे आपको दिक्कत होगी. हालांकि यह कुत्ते बिल्कुल भी गुस्सेल नहीं होते हैं.
साइबेरियन हस्की के झड़ते हैं बाल
साइबेरियन हस्की के मालिक आर्यन नेगी ने बताया कि उन्होंने साइबेरियन हस्की को 2021 में खरीदा था. इसकी कीमत लगभग 80 से 90 हजार के बीच की होती है. यह डबल कोट का कुत्ता होता है. यानी इस पर दो लेयर में घने बाल होते हैं. इनकी आंखें नीली रंग की होती है इसीलिए ये दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. इनका वजन लगभग 27 से 35 किलो के बीच का होता है और यह ठंडे देशों में ही पाए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – महिंद्रा XUV से भी महंगा है ये कुत्ता, रखरखाव पर हर महीने 50 हजार का खर्चा, खाने में रोज चाहिए चिकन-मटन
भारत जैसे देशों में इन्हें रखने के लिए आपको अपने घर में एयर कंडीशनर हर हाल में लगवाना होगा और एयर कंडीशनर में गर्मियों में इन्हें 24 घंटे रखना होगा. तभी यह अच्छे से रह सकेंगे. उन्होंने बताया कि साइबेरियन हस्की की सबसे बड़ी कमी है कि इनके बाल बहुत झड़ते हैं. आपको हर वक्त इनके बालों की सफाई करनी पड़ेगी हालांकि यह वफादार होते हैं. आपकी सुरक्षा 24 घंटे करते हैं. इनकी डाइट लगभग दिन में दो बार होती है. यह चार चपाती और ढाई सौ ग्राम चिकन खाते हैं.
Tags: Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:18 IST