40 सालों में 12 बार तलाक, फिर एक दूसरे से ही कर ली शादी, बाद में पता चला, कपल ने कर डाली बड़ी हेराफेरी!
भारतीय परंपरा में शादी जन्मों-जन्म का साथ होता है, जिसे कभी नहीं खत्म किया जा सकता. हालांकि, विदेशों में शादी को खत्म करना बड़ी ही आम बात है, इस वजह से विदेशों में तलाक भी काफी ज्यादा होते हैं. ऑस्ट्रिया के एक कपल भी एक दूसरे से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने 40 सालों में एक दूसरे से 12 बार तलाक (Woman divorce 12 times remarry same man) लिया, मगर फिर अपनी गलती सुधार कर एक दूसरे से ही शादी कर लेते थे. पहले तो लोगों को लगा कि शायद कपल के बीच इतना प्यार है कि वो ज्यादा वक्त तक एक दूसरे से दूर नहीं रह सकते हैं, इस वजह से तलाक के बाद शादी करने का फैसला कर लेते हैं, मगर फिर मालूम चला कि दोनों बड़ी हेराफेरी कर रहे थे, जिसे जानने के बाद प्रशासन भी हैरान रह गया.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक कपल वेलफेयर फ्रॉड करते पकड़ा गया है. ऑस्ट्रिया के इस कपल ने 12 बार तलाक लेकर एक दूसरे से दोबारा शादी की ओर सिस्टम में मौजूद एक बड़े लूप होल का फायदा उठाया. इस कपल ने 40 सालों में 12 बार तलाक लिया और शादी की, इस तरह इन्होंने एक वेलफेयर स्कैम को अंजाम दिया है. एक जर्मन अखबार ने बताया कि 73 साल की महिला को 1981 से विधवा पेंशन मिलने लगी थी क्योंकि उसके पहले पति की मौत हो गई थी. उसे कुल 1.8 करोड़ रुपये मिले थे.
कपल को पता चल गया लूप होल
1982 में उसने दोबारा शादी की, पर इस वजह से उसकी विधवा पेंशन खत्म हो जाती. पर उसे 15 लाख रुपये सेवरेंस पेमेंट के रूप में मिले. दरअसल, ऑस्ट्रिया में महिलाओं को रिश्ता खत्म होने पर एक मुश्त रकम दी जाती थी, जिससे वो अपना भरण-पोषण कर सकें. विधवा पेंशन खत्म होने के बाद सेवरेंस पेमेंट मिलने पर कपल समझ गए कि वहां पर नियमों में ये एक प्रकार का लूप होल है. बस इसी लूप होल का उन्होंने फायदा उठाया.
12 बार तलाक और शादी
महिला ने 1988 में अपने दूसरे पति से तलाक लिया. उसका कहना था कि पति उसका साथ नहीं देता और उसके लिए उपलब्ध नहीं रहता है. तलाक के बाद उसकी विधवा पेंशन फिर शुरू हो गई. पर फिर उन्होंने शादी करने का मन बना लिया. इस वजह से विधवा पेंशन बंद हो गई, मगर महिला को 18 लाख रुपये सेवरेंस पेमेंट के रूप में दोबारा मिल गए. इस तरह उन्होंने कुल 12 बार तलाक लिया और शादी की, इस दौरान महिला को कुछ-कुछ वक्त के लिए विधवा पेंशन मिलती गई और सेवरेंस पेमेंट भी उसे मिल गया. उसकी हर शादी 3 साल तक चली और महिला कुल 13 बार दुल्हन बनी. मई 2022 में जब कपल का आखिरी तलाक हुआ, तो उन्होंने दोबारा इसी प्रोसेस को दोहराने की कोशिश की मगर सरकार ने महिला की विधवा पेंशन रोक दी, क्योंकि उन्हें शक हो गया था कि महिला इसका फायदा उठा रही है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:35 IST