5G, 6G छोड़िए, Nokia की इस टेक्नोलॉजी में मिलेगी 100Gbps की इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi
5G और 6G की इंटरनेट स्पीड इतनी मानी जाती है कि आप सेकेंड्स में एक मूवी डाउनलोड कर सकते हैं। 5G में यूजर्स को 1Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं, 6G में इसका 10 गुना यानी 10Gbps तक की स्पीड से इंटरनेट स्पीड मिलने की उम्मीद है। अगर, आपको कहा जाए कि आप 100Gbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे तो भरोसा नहीं होगा। बता दें Nokia ने ऐसी टेक्नोलॉजी टेस्ट की है, जिसमें 100Gbps की स्पीड से इंटरनेट मिल सकती है।
एक साथ 100 मूवी डाउनलोड
इंटरनेट की स्पीड इतनी ज्यादा होगी कि आप एक सेकेंड में 1GB वाले 100 फाइल एक साथ डाउनलोड कर सकेंगे। Nokia ने इटली के ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर Open Fiber के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर लिया है। Open Fiber के हेडक्वार्टर में Nokia ने इस PON यानी पेसिव ऑप्टिकल नेटवर्क को सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया है। इस समय Open Fiber इटली में ऑप्टिकल फाइबर के जरिए 10Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मुहैया करा रहा है।
PON की खास बात यह है कि बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर के बदलाव के 100Gbps की स्पीड से इंटरनेट सर्विस मिल सकती है। नोकिया की इस टेक्नोलॉजी में मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही 100Gbps तक की स्पीड में इंटरनेट सेवा मुहैया कराया जा सकता है। Open Fiber यूरोप का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है, जो 100Gbps की स्पीड से इंटरनेट सर्विस मुहैया करा सकता है। कमर्शियल डेटा की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह टेक्नोलॉजी आने वाले दिनों में गेमचेंजर हो सकती है।
Open Fiber Nokia
Nokia ने ट्रायल किया पूरा
Nokia की इस PON टेक्नोलॉजी में ट्रायल के दौरान 10Gbps, 25Gbps, 50Gbps और 100Gbps) तक की इंटरनेट स्पीड में सफलतापूर्वक इंटरनेट डेटा एक्सेस किया गया। नोकिया ने ट्रायल के दौरान Open Fiber के मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। यह टेक्नोलॉजी भविष्य में हेल्थ केयर, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन, क्लाउड कम्प्यूटिंग आदि के लिए एक नया सॉल्यूशन लेकर आएगी।
Ericsson ने नवंबर में जारी अपनी मोबिलिटी रिपोर्ट में कहा कि अगले 5 साल में यूजर्स द्वारा डेली डेटा कंज्यूम करने की कैपेसिटी तेजी से बढ़ने वाली है। 6G को 2030 में कमर्शियली लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल दुनियाभर की टेलीकॉम कंपनियां 5G SA और 5G Advanced पर काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – BSNL का बड़ा धमाका, इस राज्य में लॉन्च किया IFTV, फ्री में देखें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल