6 साल में टूटी पहली शादी, शादीशुदा-4 बच्चों के पिता से कर बैठीं प्यार, दांव पर लगाया करियर, तन्हा गुजरी जिंदगी



नई दिल्ली. हेमा मालिनी, वैजयंती माला, जया प्रदा और श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साउथ सिनेमा में काम किया था. गुजरे जमाने की ये एक्ट्रेसेस साउथ से हिंदी फिल्मों में आईं और बॉलीवुड की धड़कन बन गईं. रेखा भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साउथ से करियर की शुरुआत की थी और फिर वो बॉलीवुड पर राज करने लगीं. रेखा भी उन चंद एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से एक्टिंग नहीं चुनी थी, बल्कि मां के दबाव में आकर उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था.

रेखा की मां पुष्पावल्ली ने घर की जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए अपनी बेटी को नन्ही सी उम्र में ही चकाचौंध भरी दुनिया में भेज दिया था. रेखा ने अपने पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि असल में वो कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं. मजबूरी में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और धीरे-धीरे उन्हें अपने काम से प्यार हो गया. दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की मां पुष्पावल्ली साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. उन्होंने तमिल और तेलुगू सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया था. पुष्पावल्ली को असल पहचान सिल्वर स्क्रिन पर ‘सीता’ का किरदार निभाकर मिली थी.

पहली फिल्म के लिए मिले थे 300 रुपए
एक्ट्रेस ने 1936 में आई फिल्म ‘सम्पूर्ण रामायण’ में सीता का रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें 300 रुपए की फीस मिली थी. इस फिल्म से वो दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं और इसके बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. रेखा की तरह ही उनकी मां ने भी अपनी निजी जिंदगी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

6 साल में टूटी था पहली शादी
साल 1940 में एक्ट्रेस पुष्पावल्ली ने शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. शादी के 6 साल के अंदर ही एक्ट्रेस ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया और वो अपने करियर पर फोकस करने लगीं.

जेमिनी गणेशन को दे बैठीं दिल
फिल्मों मे काम करने के दौरान ही पुष्पावल्ली की मुलाकात पहले से दो शादी कर चुके एक्टर जेमिनी गणेशन से हुई. फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और जल्द ही कपल का ऑन-स्क्रीन रोमांस रियल लाइफ में उतरने लगा. पुष्पावल्ली से मुलाकात के दौरान जेमिनी गणेशन अलामेलु और मशहूर एक्ट्रेस सावित्री संग शादीशुदा थे. पहले से शादीशुदा होने के साथ ही एक्टर जेमिनी गणेशन 4 बच्चों के पिता भी थे.

जेमिनी गणेशन ने बेटियों को नहीं दिया नाम
पहले से दो शादी और 4 बच्चों के पिता होने की वजह से जेमिनी गणेशन ने पुष्पावल्ली से शादी तो नहीं की, लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ता था. इस रिलेशनशिप से पुष्पावल्ली की दो बेटियां हैं जिनमें एक रेखा है. बेटियों के जन्म के बाद जेमिनी ने एक्ट्रेस पुष्पावल्ली से दूरी बना ली और उनकी बेटियों को अपना नाम नहीं दिया. इसके बावजूद एक्ट्रेस ने उनकी प्रेमिका बन अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी.



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.