60 सालों तक जिसे समझा अपना परिवार, वो निकलाया पराया, 2 महिलाओं को पता चला ऐसा सच, खिसकी पैरों तले जमीन!
सोचिए जिंदगीभर हम जिसे अपनी मां, पिता, भाई या बहन समझते रहे, वो असल में हमारे कोई भी नहीं लगते, तो आपको कैसा लगेगा? ये ख्याल मन में आते ही रूह कांप जाती है. पर नॉर्वे (Norway Women Switched at Birth) की 2 महिलाओं के साथ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. हुआ यूं कि 60 साल के करीब की इन दो महिलाओं को अचानक खुद से जुड़ी बेहद चौंकाने वाली बात मालूम चली. वो सुनकर महिलाओं को लगने लगा कि उनकी जिंदगी के कोई मायने नहीं हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार नॉर्वे की रहने वाली 59 साल की दो महिलाएं तब हैरान रह गईं, जब अचानक इस उम्र में उन्हें मालूम चला कि बचपन में वो दोनों अस्पताल में बदल गई थीं, तो उनके होश उड़ गए. ऐसा अस्पताल प्रशासन ने किया था. डोकेन नाम की एक महिला ने नॉर्वे में 14 फरवरी 1965 को एग्सबोन्स हॉस्पिटल में जन्म दिया था. यहां पर सभी जन्मे बच्चों को एक जगह पर रखा जाता था, और माताओं को आराम करने के लिए उनके अपने-अपने कमरों में रखा जाता था.
बदल गए बच्चे
करीब 1 हफ्ते बाद वो जब अपने साथ बच्चा लेकर घर पहुंचीं, तो उन्हें लगा था कि वो अपनी ही बेटी को साथ लाई हैं, पर वो उनकी नहीं किसी और की बच्ची थी. उन्होंने बच्ची का नाम उसकी नानी के नाम पर मोना रखा. डोकेन को ये बात अजीब लगती थी कि उनकी बेटी के बाल काले और घुंघराले हैं पर फिर वो ये सोच लेती थीं कि बच्ची की दादी के बाल भी ऐसे ही थे. इस वजह से उन्हें दोबारा कभी किसी बात का शक नहीं हुआ. साल 2000 के आसपास उन्हें पता चला कि वो जिस बच्ची को पाल रही हैं, वो उनकी नहीं है. बल्कि उनकी असली बेटी लिंडा कारिन रिसविक है जिसे कोई और महिला पाल रही थी.
कोर्ट में चल रहा है केस
इन मांओं और उनकी बच्चों को ये बात 1985 में ही पता चल जाती पर तब नॉर्वे के स्वास्थ्य कर्मियों ने इस बात को छुपा दिया. जब 2021 में मोना ने अपना डीएनए टेस्ट लिया, तब उन्हें पता चला कि वो डोकेन की बेटी नहीं हैं. दोनों महिलाओं ने मिलकर अब सरकार के खिलाफ केस किया है क्योंकि उनका मानना है कि सरकार ने उनके अधिकारों का हनन किया है. वो अब सरकार से माफी और मुआवजे की मांग कर रही हैं. मोना के असली पिता की अब मौत भी हो चुकी है. जिस महिला ने डोकेन की असली बेटी को पाला, उसे 1981 में इस राज के बारे में पता चल गया था, पर उसने तब इस बात पर ध्यान नहीं दिया.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 09:01 IST