9 साल काम को तरसती रही रणबीर संग काम कर चुकीं हीरोइन, हिट डेब्यू के बाद भी नहीं चमका करियर, ओटीटी ने बनाया स्टार
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस संजना सांघी ने रणबीर कपूर की हिट फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म तो सुपरहिट हुई थी. लेकिन इस एक्ट्रेस को उस फिल्म से कुछ खास फायदा नहीं मिला था. सुशांत के साथ ओटीटी पर एक फिल्म करने के बाद उनके करियर को नई दिशा मिली थी.
फिल्म इंडस्ट्री की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस संजना सांघी ने खास अंदाज में ‘रॉकस्टार’ की एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर अपने दिल की बात कही है. संजना सांघी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकस्टार’ का एक पोस्टर शेयर किया था. साथ ही पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा “हमारी 11 नवंबर 2011 सालगिरह. उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने मेरी जिंदगी की दिशा हमेशा के लिए बदल दी.
साथ नजर आए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट, ‘हेरा-फेरी 3’ को लेकर पूछे सवाल
डेब्यू के हिट बाद 9 साल किया इंतजार
संजना ने इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार में नरगिस फाखरी की बहन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में संजना भी नजर आई थीं. क्योंकि उनका रोल बहुत छोटा था. इस सुपरहिट फिल्म के बाद भी एक्ट्रेस को वो मुकाम नहीं मिला था, जिसकी शायद उन्हें तलाश थी. 9 साल तक उन्हें कोई बड़ा रोल ऑफर नहीं हुआ था.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ने बनाया स्टार
पूरे 9 साल बाद संजय साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में नजर आई थीं. ये सुशांत के करियर की बड़ी हिट साबित हुई थी. संजना और सुशांत की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 24 घंटे के भीतर 95 मिलियन व्यूज मिले थे. संजना के करियर के लिए ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी.
बता दें कि संजना सांघी ने साल 2011 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म रॉकस्टार के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उस वक्त संजना की उम्र 14 वर्ष थीं. फिल्म में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था. इसके बाद अभिनेत्री ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ और ‘हिंदी मीडियम’ में काम किया. इरफान खान की फिल्म में भी एक्ट्रेस ने काम किया था. इसके बाद संजना सांघी 2018 में आई फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आई थीं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Sanjana Sanghi
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:58 IST