‘डेढ़ फुटिया’, रानी मुखर्जी को इस नाम से पुकारता था एक्टर, साथ की 2 फिल्में हुई हिट, 24 सालों से गायब है जोड़ी


नई दिल्ली. रानी मुखर्जी ने 27 साल पहले, यानी 1997 से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ‘राजा की आएगी बारात’ से की. बॉलीवुड उन्होंने एक से बड़कर एक फिल्में दीं. 90 के दशक में उन्होंने अपनी प्यारी आवाज, शानदार एक्टिंग और दिलकश खूबसूरती से चंद सेकेंड पर हर किसी को अपना दीवाना बनाया. एक्टिंग के साथ एक्ट्रेस अपनी हाईट को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. बॉलीवुड में उन्होंने कई सुपरस्टार्स के काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हीं के साथ 2 फिल्मों में उनका हीरो रहा उन्हें ‘डेढ़ फुटिया’ कहा करता था.

रानी मुखर्जी की बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ थी. लेकिन इससे ठीक 5 साल पहले वह इंडस्ट्री में कदम रख चुकी थीं. 1992 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म बियेर फूल (1992) से की थी. इस फिल्म में उन्होंने मामूली रोल प्ले किया था. पहली बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो नहीं मचा सकी. लेकिन रानी ने इस फिल्म के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रानी ने दी कई हिट्स और ब्लॉकबस्टर
‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कहीं प्यार हो ना जाए’, ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘ब्लैक’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’,’वीर जारा’, ‘हेल्लो ब्रदर’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘बंटी और बबली’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘तलाश’, ‘मर्दानी’,’बिच्छू’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में काम कर हर किसी का दिल जीत लिया था. रानी को उनका ही एक को-स्टार ‘डेढ़ फुटिया’ कहा करता था. हैरान की बात ये है कि उन्हें बुरा भी नहीं लगता था. क्या है ये किस्सा चलिए आपको बताते हैं.

कौन रानी को कहता था बॉबी देओल
रानी को ‘डेढ़ फुटिया’ बुलाने वाला एक्टर कोई और नहीं है, बल्कि बॉबी देओल है. बॉबी और रानी के बीच अच्छी दोस्ती है और इसी दोस्ती लेहजे में बॉबी एक्ट्रेस को छेड़ा करते थे. दोनों ने एक साथ फिल्म ‘बिच्छू’ और ‘बादल’ में काम किया था. ये दोनों ही फिल्में साल 2000 में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इन दोनों ही फिल्में के गाने काफी फेमस हुए थे. वहीं फिल्म में रानी-बॉबी की केमिस्ट्री काफी धांसू लगी थी.

बॉबी ने खुद किया था ये चौकाने वाला खुलासा
दोनों फिल्मी बैकग्राउंड से संबंध रखते. ऐसे में उनके बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. ‘कॉफी विद करण’ का 8वें सीजन में बॉबी ने उन्हें याद किया था. रानी संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर बॉबी देओल ने कहा था कि दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं. उन्होंने रानी को बेहद कूल नेचर गर्ल कहा था और बताया था कि प्यार से वो रानी को ‘डेढ़ फटिया’ बुलाते हैं. इसे सुनते ही करण जौहर सकपका गए थे और उन्होंने कहा कि वो हाइट शेम कर रहे हैं. इसके जवाब में बॉबी बोले, ‘ऐसा नहीं है, वो बुरा नहीं मानतीं और हम अच्छे दोस्त हैं, ऐसा हंसी-मजाक चलता रहता है और उन्होंने भी मेरा निकनेम रखा है.’

बॉबी को बोब्डा बुलाती हैं रानी
बॉबी देओल ने आगे बात करते हुए बताया कि रानी मुखर्जी उन्हें बोब्डा बुलाती है, जो कि करण जौहर को काफी अटपटा लगा और वो इसे सुनकर हंस पड़े थे. उन्होंने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया था कि वो अक्सर सेट पर घर से टिफिन लाया करती थीं. उनकी मां हमारे लिए मछली बना कर भेजती थीं. बिच्छू के सेट मैंने और रानी ने काफी मस्ती की है, वो एक याद है जो मुझे हमेशा याद रहता है’. आपको बता दें कि रानी-बॉबी भले ही अच्छे दोस्त हैं लेकिन साल 2000 के बाद, दोनों को फिर से कभी एक साथ किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया.

Tags: Bobby Deol, Entertainment Special, Rani mukerji



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.