कोल्डप्ले अहमदाबाद में अपना चौथा कॉन्सर्ट करेगा: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगले साल 25 जनवरी को शो होगा, 16 नवंबर से शुरू होगी टिकट की बुकिंग


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया भर में प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने अपने आगामी ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ वर्ल्ड टूर के तहत अहमदाबाद में एक बड़ा शो करने की घोषणा की है। बैंड 25 जनवरी, 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट करेगा। इसके टिकट 16 नवंबर, 2024 से BookMyShow पर दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस कॉन्सर्ट में बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन परफॉर्म करेंगे।

बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने दी जानकारी कोल्डप्ले की ओर से इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी शेयर की गई है। उन्होंने लिखा, ‘बैंड 25 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना सबसे बड़ा शो करेगा।

मुंबई में होंगे कोल्डप्ले के तीन शो सितंबर में, कोल्डप्ले ने 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो कॉन्सर्ट करने की घोषणा की थी। फिर, लोगों की मांग को देखते हुए बैंड ने 21 जनवरी को उसी जगह पर तीसरा शो भी जोड़ लिया।

भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।

लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।

——————————-

इससे जुड़ी खबर पढ़िए 1. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट-भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदा:साइट पर नहीं मिल रहा, बाहर खुलेआम बिक्री; जालसाज ने कहा- बोलो कितने चाहिए

ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। पूरी खबर पढ़ें… 2. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की ब्लैकमार्केटिंग पर विवाद:बुक माय शो ने FIR कराई, भास्कर ने 3500 का टिकट 70 हजार में बेचने का खुलासा किया था

24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। हमने स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद अब बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.