Dzire vs Amaze vs Tigor vs Aura: कौन सी कार खरीदेंगे आप? जानें कीमत और इंजन का दम – India TV Hindi


Photo:INDIA TV कस्टमर्स के सामने अब इन चारों कारों में किसी एक का चुनाव करना बहुत आसान भी नहीं रह गया है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के नए एडिशन को लॉन्च कर इस सेगमेंट के मार्केट में हलचल तेज कर दी है। इसके बाद इसकी कॉम्पिटिटीव कारों के सामने एक तरह की चुनौती खड़ी हो गई है। मारुति डिजायर का मुख्य मुकाबला, टाटा टिगोर, ह्युंडई ऑरा और होंडा की अमेज के साथ है। कस्टमर्स के सामने अब इन चारों कारों में किसी एक का चुनाव करना बहुत आसान भी नहीं रह गया है। अगर आप भी इस सेगमेंट में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मार्केट में ये ऑप्शन मौजूद हैं। आइए हम यहां इन चारों कारों को लेकर चर्चा कर लेते हैं ताकि आपको फैसला लेने में कुछ मदद हो जाए।

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी ने हाल ही में इस कार को लॉन्च किया है। इस कार की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹6,79,000 है। यह कार पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है। ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को एडल्ट की सेफ्टी के हिसाब से 5 स्टार रेटिंग दी है, जबकि चाइल्ड के लिए 4 स्टार रेटिंग दी है। यह मारुति की पहली कार है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है। इस कार में 1197cc क्षमता का इंजन है, जो 69 – 80 bhp का पावर जेनरेट करती है, जबकि 101.8 Nm – 111.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।  

टाटा टिगोर

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टाटा मोटर्स की टिगोर कार का भी अपना स्थान है। टाटा टिगोर (पेट्रोल) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5,99,900 है। आप इसे पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी खरीद सकते हैं। इसे इलेक्ट्रिक में भी खरीद सकते हैं। इसमें 1199cc क्षमता का इंजन लगा है। इसमें पेट्रोल इंजन 86 PS @ 6000 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और CNG में 73.4 PS @ 6000 rpm का मैक्सिमम पावर मिलता है। ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को एडल्ट की सेफ्टी के हिसाब से 4 स्टार रेटिंग दी है, जबकि चाइल्ड सेफ्टी में

होंडा अमेज

होंडा की अमेज भी मार्केट में अपनी धमक रखती है। होंडा अमेज की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ₹7,62,800 रुपये है। इसमें भी 1198cc का इंजन लगा है, जो 66(90)@6000 kw (ps) @rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 110@4800 nm@rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक, अमेज 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को एडल्ट की सेफ्टी के हिसाब से 2 स्टार रेटिंग दी है, जबकि चाइल्ड सेफ्टी में 0 स्टार रेटिंग है।

ह्युंडई ऑरा

ह्युंडई मोटर इंडिया की कार ऑरा भी इस सेगमेंट में बाजार में अच्छी खासी मौजूदगी रखती है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत ₹6,48,600 है। कार में 1197cc क्षमता का 1.2 l Kappa इंजन लगा है, जो 50.5 kW (69 PS) @ 6000 r/min का मैक्सिमम पावर देता है और 95.2 Nm (9.7 kgm) @ 4000 r/min का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Latest Business News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.