‘ये सब आसान नहीं था’, पिता अनिल मेहता के निधन के 2 महीने बाद छलका मलाइका अरोड़ का दर्द, ‘वो ये ही चाहते…’
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने पहली बार अपने सौतेले पिता अनिल मेहता के निधन के बाद इस बारे में खुलकर बात की है. अपने पिता से उन्हें बेहद लगाव था. कहा गया कि उनके पिता अपनी बीमारी से परेशान थे और इसलिए उन्होंने खुदखुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटा है, लेकिन अनिल मेहता के जाने से परिवार टूट गया है. पिता के निधन के 2 महीनों के बाद एक्ट्रेस ने पहली बार इस बारे में बात की है.
मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के जानकारी के बाद अरबाज खान के साथ पूरा खान परिवार उनके साथ था. इतना ही नहीं अर्जुन कपूर भी इस दुखद समय में उनके साथ दिखे. उन्होंने अब पिता की अचानक मौत से उबरने के बारे में बात की और उन लोगों का आभार जताया, जो इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ थे. उन्होंने खुलासा किया कि वह एक ऐसा काम कर रही हैं, जो उनके पिता के प्रति श्रद्धांजलि है.
यह आसान नहीं था, लेकिन…
मीडिया को दिए एक बयान में उन्होंने कहा, ‘हम सभी को आगे बढ़ते रहना चाहिए… यही मेरे पिता मुझसे चाहते थे. मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि मुझे इस नुकसान को समझने का समय मिला. यह आसान नहीं था, लेकिन खुद को ठीक होने का समय देना जरूरी है. काम पर लौटने से मुझे खुद पर ध्यान लगाने से लेकर अपने मेंटल हेल्थ को बैलेंस करने और मां की देखभाल करने में आसानी होती है.मैं कुछ ब्रांड्स के साथ काम कर रही हूं. मैं कुछ स्पेशल काम भी कर रही हूं, जो मेरे पिता को डेडिकेटेड होगा.’
पिता के निधन की खुद की थी पुष्टि
अपने पिता के निधन के बाद, मलाइका और उनके परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया था, जिसमें अनिल मेहता की मौत की पुष्टि की गई थी. पोस्ट में लिखा था- ‘हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय पिता, अनिल मेहता का निधन हो गया है. वह एक कोमल आत्मा, समर्पित नाना, प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. इस नुकसान से हमारा परिवार गहरे सदमे में है और हम मीडिया और शुभचिंतकों से इस कठिन समय में गोपनीयता की विनती करते हैं. हम आपकी समझ, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं.
काम में बिजी हैं मलाइका
मलाइका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं, अलग-अलग ब्रांड्स के साथ वह लगातार शूट कर रही हैं.व ह एक डांस रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आएंगी और एक स्टार्टअप-केंद्रित सीरीज में बिजनेस इन्वेस्टर के रूप में भी दिखाई देने वाली हैं.
Tags: Malaika arora
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:35 IST