सेल से खरीद लाई जोकर, अगले ही दिन से महिला के साथ होने लगी खौफनाक चीजें, खिलौने को बेचने का बना लिया मन!


इंसान बहुत सी चीजों को अंधविश्वास से जोड़कर देखने लगता है. हालांकि, बहुत से लोगों का मानना है कि कुछ चीजें सही में नकारात्मक ऊर्जा से भरी होती हैं और उन चीजों के पास आने से परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. इन चीजों पर हर किसी की अलग-अलग राय हो सकती है, हालांकि, एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी. वो एक सेल से खिलौना खरीद लाई, जो एक जोकर (Woman bought haunted joker) था. पर महिला का दावा है कि खिलौना घर लाने के बाद से ही उसके साथ खौफनाक घटनाएं घटने लगीं. इस वजह से अब वो उस खिलौने को बेचने के फिराक में है.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक महिला (Woman bought creepy clown) एक सेल से खिलौने वाला जोकर ले आई. वो एक सेरामिक का जोकर है जो दिखने में बहुत मामूली लग रहा था. पर जब महिला उसे अपने साथ घर ले आई, तो उस दिन चीजें ठीक थीं, मगर अगले ही दिन उसके घर के बाहर करीब 7 कौवे आकर पेड़ पर बैठ गए. कौवों को कई जगहों पर अपशकुन माना जाता है. उस जोकर का नाम क्रेग है. महिला ने इस जोकर को भूतिया मानकर उसे बेचने का मन बनाया. उसने अपने एक दोस्त को विंटेड वेबसाइट पर जोकर को लिस्ट करने को कहा, जिसके ड्रिस्क्रिप्शन में उसने सारी रहस्यमयी घटनाओं के बारे में बताया.

महिला ने अब जोकर को बेच दिया है. (फोटो: Jam Press)

महिला के साथ घटने लगी अजीबोगरीब चीजें
महिला ने बताया कि अचानक उस दिन उसे दुख महसूस होने लगा. उसे नहीं समझ आ रहा था कि वो क्यों दुखी है. दुख का वो पल करीब 20 मिनट तक रहा, मगर फिर वो ठीक हो गई. उसे लगने लगा जैसे जोकर की वजह से उसे ऐसा लग रहा था. इस वजह से वो जोकर को अपने गैराज में रख आई. जैसे ही उसने उसे वहां रखा, वो मन से नॉर्मल महसूस करने लगी. कुछ ही घंटों बाद बारिश शुरू हो गई और उसके घर के ऊपर बिजली गिरी. कुछ ही वक्त में सड़कें जलमग्न हो गईं. फिर कुछ देर बाद बादल साफ हो गए. जोकर गैराज में था और बाहर बाढ़ आ गई थी. लोग पानी निकालने में एक दूसरे की मदद कर रहे थे.

जोकर को बेचने चली महिला
महिला उस जोकर को उसी दुकान ले गई, जहां से उसने उसे खरीदा था. दुकानदार ने बताया कि शायद वो हंसना चाहता है, और अपनी मां की लोरी को याद कर रहा है. ये सुनकर महिला को अजीब तो लगा, पर जब वो दोबारा घर पहुंची, तो वो जोकर से बातें करने लगी. कुछ ही दिनों में अजीबोगरीब घटनाएं होना बंद हो गईं. महिला ने अपने डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि उसे लगता है कि शायद वो भुतहा है और प्यार चाहता है. बस इसी वजह से वो अब इस जोकर को हटाना चाहती है. उसने लोगों से अपील की है कि वो उसे बेचने के बाद दोबारा नहीं लेगी, इस वजह से जो भी उसे खरीदे, इन तमाम बातों को ध्याम में रखकर खरीदे, क्योंकि वो उसे फिर नहीं लेगी. रिपोर्ट के मुताबिक जोकर को खरीद लिया गया है, हालांकि, अभी ये नहीं पता कि भुतही चीजें फिर से घट रही हैं या नहीं. ऐसी हैरान करने वाली खबरों के लिए जुड़े रहें.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.