BSNL ने बढ़ा दी Elon Musk की टेंशन, Starlink लॉन्च होने से पहले कर दिया बड़ा ‘खेल’ – India TV Hindi


Image Source : FILE
BSNL Elon Musk

TRAI भारत में सैटेलाइट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। दूरसंचार नियामक ने स्पेक्ट्रम अलोकेशन को फाइनलाइज्ड करने की डेडलाइन सेट कर दी है। अगले महीने 15 दिसंबर तक सैटेलाइट कम्युनिकेशन के स्पेक्ट्रम को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इसके बात एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink के भारत में एंट्री का रास्ता भी साफ हो जाएगा। हालांकि, इससे पहले ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एलन मस्क की टेंशन बढ़ा दी है। BSNL ने भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च कर दी है। इस बात की जानकारी दूरसंचार विभाग (DoT) ने दी है।

बिना नेटवर्क के होगी कॉलिंग

DoT ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस के लॉन्च होने के बाद यूजर्स बिना सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के भी कॉलिंग और डेटा का लाभ ले सकते हैं। दूरसंचार विभाग ने अपने पोस्ट में बताया कि BSNL ने इसके लिए अमेरिकी सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है।

पिछले दिनों नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में अपनी सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस का डेमो दिया था, जिसमें कंपनी ने 36,000 किलोमीटर पर मौजूद Viasat के L बैंड सैटेलाइट का इस्तेमाल करते हुए वीडियो कॉलिंग करके दिखाया था। सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस खास तौर पर यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। यूजर्स उन जगहों से भी कॉल कर सकेंगे, जहां मोबाइल नेटवर्क मौजूद नहीं है। यह सर्विस खास तौर पर इमरजेंसी के दौरान संपर्क में बने रहने के लिए लाई गई है।

Elon Musk की बढ़ी टेंशन

एलन मस्क ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए पिछले दो साल से आवेदन दिया है। मस्क इस समय दुनिया के कई देशों में अपनी Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस मुहैया करा रहे हैं। भारत में रेगुलेटरी क्लियरेंस नहीं मिलने की वजह से मस्क अपनी यह सर्विस शुरू नहीं कर पाएं हैं। दूरसंचार नियामक द्वारा स्पेक्ट्रम अलोकेशन पूरा होने के बाद एलन मस्क की Starlink समेत Jio, Airtel, Amazon आदि की सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन सर्विस शुरू हो सकेगी। BSNL द्वारा सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च किए जाने की वजह से इन कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती पैदा हो सकती है।

यह भी पढ़ें – कहीं आपके WhatsApp पर तो नहीं आया शादी का इन्वाइट? भूलकर भी न करें ये गलती, पुलिस ने दी वॉर्निंग





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.