‘गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबों को ही लूट लिया’, कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को नवी मुंबई की पनवेल रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया लेकिन उसने गरीबों को ही लूट लिया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी की मानसिकता यह सुनिश्चित करने की है कि गरीब प्रगति न करे। पनवेल में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘अगर गरीबों को फायदा हो रहा है तो आपको खुशी होती है, लेकिन कांग्रेस को इस बात की खुशी नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वोट बैंक की राजनीति के मामले में कांग्रेस काफी आगे है, लेकिन वह गरीबों की दुश्मन है।’’ 

गरीबी हटाओ का झूठा नारा 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को रोकने की बड़ी जिम्मेदारी गरीबों की है। मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब को गरीब बनाए रखने के एजेंडे के साथ काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग केवल गरीबी हटाओ का झूठा नारा देते रहे। गरीबी हटाओ के नारे के नाम पर कांग्रेस ने गरीबों को ही लूट लिया’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए गरीब, जिंदगी की मुश्किलों से बाहर नहीं आ पाया और आजादी के 70 साल बाद भी देश के ज्यादातर लोग रोटी, कपड़ा और मकान पाने के लिए जूझते रहे। उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले 10 वर्षों में पहली बार ये हालात बदले हैं। पहली बार कोई सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाई है।’’ 

शिवाजी महाराज ने हमें स्वराज की शपथ दिलाई 

नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि महाराष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब भाजपा ने 2013 में मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना था तब मैं रायगढ़ किले गया था और शिवाजी महाराज से देश के लिए काम करने का आशीर्वाद मांगा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमें स्वराज की शपथ दिलाई थी। हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वराज के साथ-साथ सुराज के संकल्प को आगे बढ़ाना है। स्वराज का ये संकल्प तब पूरा होगा जब हमारा गरीब आगे बढ़ेगा। इस संकल्प की सिद्धि का काम केवल भाजपा और महायुति सरकार ही कर सकती है।’’ 

‘एक हैं तो सेफ हैं’ का दिया नारा 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने वादा किया है कि अगर झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो घुसपैठियों को भी सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज कांग्रेस के एक नेता ने झारखंड में कहा है कि हम सस्ते गैस सिलेंडर हिंदू और मुसलमानों के साथ-साथ घुसपैठियों को भी देंगे। घुसपैठियों की आरती उतारने वाले ऐसे लोगों को कहीं पर भी अवसर मिलना चाहिए क्या? ये वोट पाने के लिए देश के साथ, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ जो खेल, खेल रहे हैं ये उसका उदाहरण है।’’ मोदी ने रैली में मौजूद भीड़ से कहा कि वे भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दोहराएं ताकि समाज को बांटने की कोशिश करने वालों की नींद उड़ जाए। (इनपुट-भाषा)





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.