2 फिल्मों के क्लेश ने हिला दिए संबंधों के तार, टाइटल ट्रेक पर ठोक दी स्ट्राइक – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
भूषण कुमार

बीते 1 नवंबर को दीपावली पर बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार भिड़ंत देखने को मिली है। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। हालांकि एक ही दिन रिलीज होने के बाद भी दोनों फिल्मों ने 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके बाद भी अभी दोनों फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं। अब भूल भुलैया-3 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने सिंघम अगेन की टीम पर अनफेयर रहने के आरोप लगाए हैं। भूषण कुमार ने सिंघम अगेन के टाइटल ट्रेक पर स्ट्राइक लगा दिया था। जिसके बाद इसे हटा दिया गया था। 

सिंघम अगेन की टीम पर लगाए गंभीर आरोप

भूषण कुमार ने हाल ही में कनेक्ट सिने नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में भूषण कुमार ने सिंघम अगेन की टीम की साथ स्क्रीन शेयरिंग की प्रक्रिया को अनफेयर बताया है। जिसमें भूषण कुमार ने कहा, ‘सिंघम अगेन और हमारी फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई थी। मैं फिल्म को क्लेश नहीं करना चाहता था। लेकिन ओटीटी और कई राइट्स को लेकर हमारी डील हो चुकी थी। जिसके चलते हम फिल्म को आगे नहीं बढ़ा पाए। सिंघम अगेन की भी मजबूरी थी कि उनकी फिल्म का थीम रामायण था और दीपावली पर ही रिलीज किया जाना था। लेकिन सिंघम अगेन की टीम से मेरी स्क्रीन शेयरिंग को लेकर बहस हुई थी। जिसमें सिंघम अगेन की टीम अनफेयर रही थी।’

एक ही दिन रिलीज लेकिन दोनों फिल्मों ने की बराबर कमाई

डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आए थे। इसके साथ ही विद्या बालन और माधुरी दीक्षित समेत कई बड़े स्टार इस फिल्म में नजर आए थे। भूल भुलैया-3 ने पहले दिन ही 35.5 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया और 17 दिनों में 225.8 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। वहीं सिंघम अगेन भी हिट सीरीज का तीसरा पार्ट थी। इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ स्टारकास्ट की एक लंबी फौज थी। सिंघम अगेन में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन के रोल में नजर आए थे। सिंघम अगेन ने 43 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। अब तक 17 दिनों में सिंघम अगेन ने 223.5 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। 

Latest Bollywood News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.