‘आपकी तरह…’ नयनतारा के धनुष को लिखे ओपन लेटर पर श्रुति हासन ने किया रिएक्ट – India TV Hindi
नयनतारा और धनुष के बीच का विवाद अब सभी के सामने है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक 3 पन्नों का ओपन लेटर लिखा, जिसके साथ उन्होंने साउथ सुपरस्टार को निशाने पर लिया। उन्होंने अपने लेटर में धनुष पर निशाना साधते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। उनके लेटर ने अब साउथ इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। अभिनेत्री ने धनुष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के एक गाने के 3 सेकेंड के क्लिप के लिए उन पर 10 करोड़ का मुकदमा किया है। अभिनेत्री के अनुसार, धनुष जो इस फिल्म के निर्माता हैं, ने उन्हें गाने की बीटीएस क्लिप तक इस्तेमाल नहीं करने दी, जो कि सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध हैं और पर्सनल उपकरण से लिए गए हैं। अब नयनतारा के इस ओपन लेटर पर साउथ स्टार्स के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए हैं।
नयनतारा के पोस्ट पर आया साउथ स्टार्स का रिएक्शन
नयनतारा वर्सेज धनुष विवाद पर श्रुति हासन और ऐश्वर्या राजेश सहित कई तमिल एक्ट्रेसेज, जिन्होंने धनुष के साथ काम किया है, ने नयनतारा के धनुष को लिखे विस्फोटक ओपन लेटर पर प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को नयनतारा ने धनुष को कॉल आउट किया था, जिसके चलते तमिल फिल्म उद्योग में हलचल मच गई। नयनतारा ने अपने पोस्ट में नानुम राउडी धान की क्लिप के इस्तेमाल के लिए धनुष से अनुमति प्राप्त करते समय उनके द्वारा किए गए संघर्षों के बारे में खुलासा किया है।
श्रुति हासन ने किया नयनतारा का सपोर्ट
नयनतारा के इस पोस्ट पर श्रुति हासन ने भी प्रतिक्रिया दी है। श्रुति ने धनुष के साथ ‘3’ में काम किया है। उन्होंने नयनतारा की पोस्ट को लाइक किया है, जिससे पता चलता है कि इस लड़ाई में वह नयनतारा के साथ हैं। उनके अलावा धनुष की अन्य और भी को-स्टार्स ने इस लड़ाई में नयनतारा को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया है। इनमें ऐश्वर्या राजेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अनुपमा परमेश्वरन, पृथ्वी तिरुवोथु, मंजिमा मोहन और गौरी जी किशन जैसे नाम शामिल हैं। पृथ्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नयनतारा का पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें सेल्यूट किया है।
श्रुति हासन ने लाइक किया नयनतारा का पोस्ट
क्या है विवाद?
नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर चर्चा में हैं, ये डॉक्यूमेंट्री 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। अपनी डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने धनुष के प्रोडक्शन तले बनी ‘नानुम राउडी धान’ की क्लिप इस्तेमाल की थी। इस फिल्म में जहां नयनतारा लीड रोल में नजर आई थीं वहीं उनके पति विग्नेश शिवन इसके डायरेक्टर थे। इसके बाद भी अभिनेत्री को धनुष ने उनकी डॉक्यूमेंट्री में अपनी फिल्म का 3 सेकेंड तक का हिस्सा इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी और उन पर 10 करोड़ का मुकदमा भी ठोक दिया, जिस पर अभिनेत्री ने नाराजगी जाहिर की है।
आपकी तरह मेरे इंडस्ट्री में रिलेटिव नहीं हैं- नयनतारा
अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि कैसे फिल्मी परिवार से आते हैं, जिनके सहारे उन्होंने इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए। लेकिन, उनसे उलट उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया और आज वह जिस मुकाम पर हैं वह उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कमाया है। डॉक्यूमेंट्री विग्नेश शिवन के साथ उनकी लव स्टोरी पर भी प्रकाश डालेगी, जो ‘नानुम राउडी धान’ के सेट पर शुरू हुई थी। नयनतारा ने अपने खुले पत्र में धनुष पर डॉक्यूमेंट्री में फिल्म के फुटेज का उपयोग करने के उनके एनओसी अनुरोध का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है।
Latest Bollywood News