Low Visibility: 27.2 डिग्री तापमान इस मौसम में सबसे कम; कोहरे-प्रदूषण के कारण दृश्यता घटी, विमान सेवा प्रभावित
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली, जिसके चलते अपेक्षाकृत अधिक ठंड का अहसास हुआ। पारा गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बहुत ज्यादा है, जिससे शहर के कई हिस्सों में दृश्यता और भी कम हो गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे कोहरे के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इस बीच, निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है, जिसके कारण उड़ानों में देरी हो सकती है। वहीं, दिल्ली हवाईअड्डा के ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि कम दृश्यता को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है और जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
इंडिगो ने रात पौने 12 बजे पोस्ट कर कम दृश्यता की दी जानकारी
इंडिगो ने रात 11:44 बजे एक्स पर एक पोस्ट की, जिसमें कहा, ‘कोहरा दिल्ली में दृश्यता को प्रभावित कर रहा है, जिससे यातायात धीमा हो सकता है और उड़ान समय में देरी हो सकती है।’ रात 10.14 बजे की गई एक अन्य पोस्ट में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि हवाईअड्डे पर कम दृश्यता वाली प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, उड़ान संचालन सामान्य है।
संबंधित एयरलाइनों से लें अपनी उड़ान की जानकारी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा का संचालन करने वाली डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें। डीआईएएल प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ान गतिविधियों को संभालती है।
संबंधित वीडियो