पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाई अपनी ही टीम की क्लास, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बुरी तरह कप्तान पर भड़के – India TV Hindi
पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज को तो 2-1 से जीत लिया, लेकिन टी20 सीरीज में उनकी टीम शुरुआती दोनों मैच हार गई है। पाकिस्तान तीन मैचों की टी20 सीरीज में अभी 0-2 से पीछे चल रहा है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। जिसके कारण उनके फैंस काफी निराश नजर आए। उनके एक पूर्व खिलाड़ी को भी पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब लगा। जिसके कारण उनकी टीम के कप्तान समेत बल्लेबाजों की क्लास लगाई है।
पाकिस्तानी प्लेयर ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण वह सीरीज से भी हाथ धो बैठे हैं। इस पूरे मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पहले 10 ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं और आप गेम जीतने के बारे में सोचते हैं? हम अभी भी अतीत में फंसे हुए हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन। हालांकि युवा खिलाड़ी इरफान और उस्मान ने लड़ाई लड़ी। गेंदबाजी विभाग में सुफियान और हारिस ने अच्छा किया।
अहमद शहजाद यही नहीं रुके। उन्होंने टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी जमकर सुनाया। रिजवान को लेकर उन्होंने कहा कि 26 पर 16, एक कप्तान के रूप में रिजवान, आप ऐसा करने का जोखिम नहीं उठा सकते। हमें अपने टॉप ऑर्डर में बदलाव की जरूरत है। पाकिस्तान की इस टीम में गेंदबाज बनना कठिन है। पाकिस्तान की एक और हार। उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर निशाना साधा है।
कैसा रहा मैच का हाल
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के बारे में बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 19.4 ओवर्स में सिर्फ 134 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में उनके बाएं हाथ तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें
पर्थ टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी दूसरे टी20 मैच में मात; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, प्रैक्टिस करने फिर से मैदान पर उतरा स्टार बल्लेबाज
Latest Cricket News