संजू सैमसन टॉप पर पहुंचे, सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ दिया – India TV Hindi
Sanju Samson in 2024: टीम इंडिया इस साल यानी 2024 में अब केवल टेस्ट मैच ही खेलेगी। वनडे और टी20 खत्म हो चुके हैं। टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे, जिसके लिए भारतीय टीम इस वक्त वहीं पर है। इस बीच टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए साल का समापन किया है। साउथ अफ्रीका को उसी के घर में सीरीज हराने में कामयाबी हासिल की। सीरीज के दौरान वैसे तो तिलक वर्मा ने भी दो सेंचुरी लगाई, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा संजू सैमसन की रही। जिनकी टीम में कुछ वक्त पहले तक जगह तक नहीं बन रही थी, लेकिन उन्होंने कमाल कर दिया।
साल 2024 में टी20 में संजू ने बनाए सबसे ज्यादा रन
संजू सैमसन इस साल यानी 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशन रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने ही कप्तान और इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर तीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम आता है, हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
सिक्स लगाने के मामले में भी संजू पहले नंबर पर
बात अगर संजू सैमसन की करें तो उन्होंने साल 2024 में 13 मैचों की 12 पारियों में 436 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। मजे की बात ये है कि वे इस साल 5 बार डक पर भी आउट हुए हैं। उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा सिक्स के मामले में भी टॉप किया है। उनके नाम 2024 में कुल 31 सिक्स लगाए हैं।
सूर्यकुमार यादव दूसरे और रोहित शर्मा नंबर 3 पर
इसके बाद नाम आता है सूर्यकुमार यादव का। जिन्होंने इस साल 18 मैचों की 17 पारियों में 429 रन अपने नाम किए हैं। उनके नाम इस साल शतक तो एक भी नहीं है, लेकिन 4 अर्धशतक जरूर जमाने में कामयाब रहे हैं। रोहित शर्मा की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 11 मैच खेलकर 378 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक इस साल टी20 इंटरनेशनल में लगाया है।
अगले साल भी जारी रहेगी संजू सैमसन की परीक्षा
संजू सैमसन की जगह इस सीरीज से पहले तक टीम इंडिया में पक्की नहीं थी। लेकिन लगातार शतक पर शतक लगाकर अब वे अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो गए हैं। देखना होगा कि जब भारतीय टीम अगले साल टी20 इंटरनेशनल के लिए मैदान में उतरेंगे तो संजू सैमसन किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप भी है, लिहाजा अगले साल का खेल उनके लिए काफी ज्यादा मायने रखेगा।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे मैच में भी पीटकर रचा इतिहास, टूट गया न्यूजीलैंड का बड़ा कीर्तिमान
बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का कीर्तिमान, अब केवल एक ही बल्लेबाज रह गया आगे
Latest Cricket News