‘कोई गलत ना समझे..’ अभिषेक बच्चन ने खोले फैमिली सीक्रेट, सुनकर इमोशनल हो गए बिग बी – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
अभिषेक ने की पापा अमिताभ बच्चन की तारीफ।

अमिताभ बच्चन कई सालों से क्विज बेस्ड रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। फैंस के बीच उनका यह शो काफी लोकप्रिय है। उनके शो में देश के कोने-कोने से लोग अपनी किस्मत पलटने की चाहत लेकर पहुंचते हैं। वहीं कई सेलेब्स भी बिग बी के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन या फिर किसी स्पेशल एपिसोड के चलते पहुंचते हैं। इस बार का एपिसोड अमिताभ बच्चन के लिए भी काफी खास रहा, क्योंकि इस बार उनके बेटे अभिषेक बच्चन शो में पहुंचे हैं और वो भी अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए। अभिषेक अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के प्रमोशन के लिए कौन बनेगा करोड़पति 16 में पहुंचे, जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है। इस प्रोमो में अभिषेक अपने कई फैमिली सीक्रेट्स से भी पर्दा उठाते दिखे।

बेटे की बात सुनकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

अभिषेक को इस प्रोमो में अपने पिता की तारीफ में कुछ ऐसा कहते देखा गया, जिसे सुनकर उनके पिता और महानायक अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए। अभिषेक ने ऐसा क्या कहा जो बिग बी की आंखों से आंसू निकलने लगे, चलिए आपको बताते हैं।

क्या बोले अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन कहते हैं- ‘पा, पता नहीं ये सही है कि नहीं, उम्मीद है कि लोग इसे गलत ना समझें। हम लोग यहां बैठे हैं और रात के 10.30 बज चुके हैं। मेरे पापा सुबह 6.30 घर से निकले थे, ताकि हम सब आराम से सुबह 8-9 बजे तक जाग सकें। कोई इस बारे में बात नहीं करता कि उनके पिता उनके लिए क्या-क्या करते हैं, क्योंकि अक्सर वो ये सब चुपचाप करते हैं।’ बेटे अभिषेक के मुंह अपनी तारीफ सुनकर बिग बी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं।

अभिषेक ने खोले फैमिली सीक्रेट

इसके बाद अभिषेक को कुछ फैमिली सीक्रेट्स से भी पर्दा उठाते देखा गया। शो में वह अपने पिता की तरह घर के किस्से सुनाते दिखे। परिवार के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा- ‘तो… हमारे घर में सभी साथ मिलकर खाना खाते हैं। पूरा परिवार साथ बैठता है। इस बीच जब भी कभी कोई सवाल पूछता है तो घर में जितने बच्चे हैं, वह साथ मिलकर बोलते हैं- 7 करोड़।’ ये सुनते ही बिग बी कहते हैं- ‘इन्हें बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।’

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं, जिसका नाम है ‘आई वॉन्ट टू टॉक’। ये फिल्म शूजित सरकार के निर्देशन में बनी है, जिसमें अभिषेक पहले कभी ना देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है। दूसरी तरफ अब भी अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अनबन की अफवाहों पर लगाम नहीं लग सकी है।





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.