दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनका ये टूर काफी सफल रहा है। उनके मुंबई वाले कॉन्सर्ट का फैंस काफी इंतजार कर रहे थे। अब बुधवार को पंजाबी गायक ने मुंबई तिथि का खुलासा कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर घोषणा की है कि आगामी शो 19 दिसंबर को होगा।
19 दिसंबर को मुंबई में होगा कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ ने उत्साह जताते हुए कहा कि कार्यक्रम आखिरकार हो रहा है। बुधवार को दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर 19 दिसंबर वाले मुंबई कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए एक पोस्टर साझा किया है। पोस्टर पर लिखा था, “हमने आपकी बात सुनी। मुंबई शो की घोषणा की गई है।” दिलजीत ने इसे फिर से इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, “लाओ जी आखिरकार मुंबई भी जुड़ गया।” बताते चलें कि फैंस इस मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट 22 नवंबर, 2024 से जोमैटो लाइव पर खरीद सकेंगे।
गुजरात में कॉन्सर्ट के बीच हंसी-मजाक करते दिखे थे दिलजीत
गुजरात में अपने हालिया कॉन्सर्ट में, दिलजीत दोसांझ ने अपना मजेदार अंदाज दिखाया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बीच में अपना कार्यक्रम रोक कर चुटकी ली, जब उन्होंने होटल की बालकनी से लोगों के एक समूह को कार्यक्रम का आनंद लेते हुए देखा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आपका तो बड़ा अच्छा व्यू है यार। ये तो होटल वाले गेम कर गए। बिना टिकट हां।” कैमरा के बालकनी की तरफ मुड़ते ही सभी दर्शक ठहाके लगने लगते हैं। इन मस्ती-मजाक के बीच दिलजीत अपना शो पूरा करते हैं।
हाल में ही अहमदाबाद में दी थी प्रस्तुति दिलजीत ने पहले दिल्ली, मुंबई और जयपुर में अपने दिल-लुमिनाटी टूर के लिए अतिरिक्त तारीखों की घोषणा की थी। दिल्ली और जयपुर में पहले प्रदर्शन करने के बाद, उन्होंने हाल ही में अहमदाबाद में भी प्रस्तुति दी। दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ यह टूर जयपुर, हैदराबाद और अहमदाबाद में प्रदर्शन के साथ भी जारी रहा। अपने कॉन्सर्ट्स के जरिए, पंजाबी गायक ने लगातार दर्शकों का मनोरंजन किया है।
Maharashtra Election 2024: सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच किया मतदान, परिवार संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान
तेलंगाना सरकार ने दिया था नोटिस हाल में ही उनके हैदराबाद वाले शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें शराब, ड्रग्स या हिंसा से संबंधित गाने गाने से बचने का निर्देश देते हुए एक नोटिस जारी किया था। इस नोटिस ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। इसके जवाब में दिलजीत ने अपने अहमदाबाद कॉन्सर्ट के दौरान कहा कि वह शराब पर गाने बनाना तभी बंद करेंगे जब सरकार देश भर में प्रतिबंध लगाएगी।
Maharashtra Elections 2024: भारी-भरकम सुरक्षा घेरे में वोट डालने पहुंचे सलमान, किंग खान ने सपरिवार किया मतदान