‘कितने पास फिर भी कितने दूर’, तकरार के बीच धनुष-नयनतारा का हुआ आमना-सामना, नजरें चुराते दिखे एक्टर – India TV Hindi
फिल्म इंडस्ट्री में कैट फाइट तो अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन इस बार तकरार हीरो और हीरोइन के बीच है। साउथ सिनेमा के दिग्गज नयनतारा और धनुष पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं। दोनों के बीच की ये लड़ाई हाल में रिलीज हुई नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री पर है, जिसके एक सीन को लेकर धनुष ने आपत्ति जाहिर की है। दोनों के बीच की तकरार सोशल मीडिया तक आ गई है जहां नयनतारा ने एक ओपन लेटर धनुष के लिए लिखा है। 16 नवंबर को सामने आए इस पोस्ट के बाद दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई। ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ की रिलीज के साथ ही एक्ट्रेस ने ओटीटी डेब्यू किया, जो उनके लिए मुसीबत बन गया। धनुष ने अभी तक सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिलाहल इस नोकझोक के बीच दोनों एक रियल लाइफ में आमने-सामने पड़ गए हैं।
शादी में दोनों हुए शामिल
तमिल निर्माता आकाश भास्करन की शादी के मौके पर दोनों ही सितारे शादी अटेंड करने पहुंचे थे। इससे जाहिर है कि तमाम विवादों के बीच भी दोनों अपने व्यक्तिगत संबंधों को निभा रहे हैं। इस शादी कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशळ मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें धनुष और नयनतारा एक ही लाइन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों ने एक-दूसरे की ग्रीट नहीं किया। इतना ही नहीं दोनों के एक-दूसरे की ओर नजर उठाकर भी नहीं देखा है। इस तस्वीर में दोनों मुंह फेरे नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर साफ जाहिर हो रहा है दोनों एक-दूजे को पूरी तरह से इग्नोर कर रहे हैं। फिलहाल इनका ये रवैया नेटिजन्स की नजर में आ ही गया है और अब ये सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
लोगों का रिएक्शन
फोटो के जवाब में सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘बहुत ही रणनीतिक तरीके से बैठाया गया है! आयोजकों को पता था कि वे क्या कर रहे हैं’, एक और शख्स ने लिखा, ‘असली हीरो वह व्यक्ति है, जिसने उन्हें एक-दूसरे के बगल में बैठाया’। एक और शख्स ने लिखा, ‘बैठाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को वेतन में वृद्धि मिलनी चाहिए।’ एक शख्स को तो गाने की लाइन याद आ गई और लिखा, ‘कितने पास फिर भी कितने दूर।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मुझे इनके बीच खिंची लाइन साफ नजर आ रही है जो कोई नहीं देख सकता है।’
क्या है पूरा मामला
अपने खुले पत्र में विस्तार से बताते हुए नयनतारा ने कहा कि उनकी डॉक्यूमेंट्री को 2015 की फिल्म नानुम राउडी धान से फुटेज की जरूरत थी। धनुष प्रोडक्शन के सेट पर ही नयनतारा अपने पति, तमिल निर्देशक विग्नेश शिवन से मिली थीं। जाहिर है कि फिल्म के फुटेज, मेकिंग और गाने डॉक्यूमेंट्री में एक खास टच जोड़ सकते थे। कथित तौर पर 2 साल तक धनुष से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में विफल रहने के बाद, उन्होंने फिल्म के सेट से सिर्फ 3 सेकंड की क्लिप को ही अपने निजी डिवाइस पर फिल्माया। जवाब में धनुष ने कथित तौर पर कॉपीराइट दावों का हवाला देते हुए नयनतारा पर 10 करोड़ रुपये का कानूनी मुकदमा ठोका है।
Latest Bollywood News