Delhi: ग्रैप 4 का कार्यान्वयन को देखने के लिए रात को नरेला-सिंघु बॉर्डर पहुंचे गोपाल राय, अधिकारियों से पूछताछ


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण-4 के कार्यान्वयन को देखने के लिए नरेला-सिंघु सीमा का रात को निरीक्षण किया। ग्रैप 4 दिल्ली-पंजीकृत बीएस-IV और  डीजल संचालित मध्यम माल वाहनों (एमजीवी) के संचालन को प्रतिबंधित करता है। भारी माल वाहन (एचजीवी), आवश्यक सेवाओं को छोड़कर।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आप सरकार दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। ग्रैप 4 लागू होने के साथ ही उन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो प्रदूषण फैलाते हैं। आज हमें कई शिकायतें मिली हैं कि उचित जांच के बिना दिल्ली में प्रदूषणकारी नाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसलिए मैं इसका निरीक्षण करने के लिए यहां हूं। 

गौरतलब है कि राजधानी में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी की दहलीज में पहुंच गया है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 393 दर्ज किया गया। इसमें गुरुवार के मुकाबले 22 सूचकांक की वृद्धि हुई है। 

शनिवार व रविवार तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बना रहेगा। रात के समय कुहासा छाया रहेगा। स्मॉग छाने के संकेत हैं। इससे हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। 

हवा की दिशा बदलने और गति कम होने से वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी बेहद खराब श्रेणी में रही। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। हालांकि, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। 

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवाएं पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। हालांकि, शाम को हवा की चाल छह किलोमीटर रही। इससे प्रदूषक और संघन हो गए। इससे लोगों को स्मॉग का सामना करना पड़ा। मिक्सिंग डेप्थ 1450 मीटर रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 4500 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 3500 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है।





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.