सस्पेंस-थ्रिलर की बाप है ये धांसू मूवी, 4 महीने बाद भी कर रही ट्रेंड, क्लाइमैक्स ऐसा कि विलेन से हो जाएगी हमदर्दी
नई दिल्ली: भारत में जब सस्पेंस-थ्रिलर की बात होती है, तो ‘दृश्यम’, ‘कहानी’, ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों का जिक्र होता है, लेकिन 4 महीने पहले एक ऐसी फिल्म आई, जिसके चर्चे अब विदेशों में भी हो रहे हैं. फिल्म को आईएमडीबी ने 8.5 रेटिंग दी है. फिल्म की कहानी के अंदर कई कहानियां हैं, जो रुलाते-हंसाते हुए रूह कंपा देती है. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. यह ओटीटी पर रिलीज के बाद भी ट्रेंड कर रही है.
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसे चीन में रिलीज करने का मन बनाया. अब यह 29 नवंबर को वहां 40 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी. चीन में इसका टाइटल है- ‘Yin Guo Bao Ying.’ मेगा रिलीज से पहले इसका कुछ जगहों पर प्रीव्यू हुआ था, जहां इसकी भरपूर तारीफ हुई. फिल्म ने स्पेशल स्क्रीनिंग से ही 2 करोड़ कमा लिए हैं. इसे चीन में 8.7 रेटिंग मिली है, जो बीते कुछ सालों में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों की रेटिंग से ज्यादा है. धांसू कहानी और लीड किरदारों की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे इंडिया की नंबर 1 सस्पेंस थ्रिलर बना दिया है.
तोड़ सकती है ‘दंगल’ का महा रिकॉर्ड
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए लगता है कि अगर यह चीन में ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ दे, तो अचंभा नहीं होगा, जो वहां सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. हम विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ की बात कर रहे हैं, जो पहली दफा 14 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म ने तब 110 करोड़ रुपये कमाए थे. लीड एक्टर की गिनती अब ग्लोबल स्टार में होने लगी है. फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नटराज ने अहम रोल निभाया है. फिल्म को निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है.
विजय सेतुपति अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत ग्लोबल स्टार बन गए हैं.
स्क्रीन से हटने नहीं देगी कहानी
‘महाराजा’ मूल रूप से एक तमिल फिल्म है, जो अन्य भाषाओ में भी रिलीज हुई. फिल्म की कहानी एक नाई की जिंदगी के इर्द-गिर्ध घूमती है, जो डस्टबिन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने पुलिस स्टेशन जाता है, मगर जब पुलिसवालों को इसके पीछे की वजह पता चलती है, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. फिल्म के क्लाइमैक्स में कई राज खुलते हैं, जिसे जानने के बाद दर्शकों को विलेन (अनुराग कश्यप) से हमदर्दी होने लगती है.
Tags: Anurag Kashyap, Bollywood movies, Entertainment news., Vijay Sethupathi
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 20:23 IST