अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के नॉटी अंदाज पर बांधा समां – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन चल रहा है। टीआरपी के किंग इस शो में बीते रोज अमिताभ बच्चन ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को खूब हंसाया। यहां शो में आई एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को फ्लाइंग किस देना शुरू कर दिया। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी मजाकिया अंदाज में कहा, ‘इतने जोर से चुम्मा अभी तक फेंक रही है, हमको बहुत घबराहट हो रही है कहीं आप कूद के नीचे ना आएं।’ अमिताभ बच्चन के इस कमेंट से शो में मौजूद दर्शक लोट-पोट हो गए। दरअसल शो में हरियाणा की कंटेस्टेंट सरिता रानी ने एंट्री ली थी। सरिता हॉट सीट के लिए पहले क्वालिफाइंड राउंड खेला और बाद में हॉटसीट पर बैठीं। हरियाणा की गृहिणी सरिता ने खुलासा किया कि हॉट सीट पर बैठना उनका सपना था, जिसके पूरा होने का वह 24 साल से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके गांव के लोग उन्हें पागल कहते थे क्योंकि वह शो में आना चाहती थीं। 

20 हजार रुपये के लिए दिया पहला सवाल

बिग बी ने पहला सवाल 20 हजार रुपये के लिए पेश किया। इनमें से किस राज्य में ब्रज भाषा, बुंदेली, कन्नौजी और अवधी प्रमुखता से बोली जाती है? वह विकल्प D) उत्तर प्रदेश चुनती है। अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान, सरिता ने खुलासा किया कि शो में आने की इच्छा रखने और शिक्षा को महत्व देने के लिए उनके रिश्तेदार अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे। जवाब में बच्चन ने महिलाओं के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे देश के कुछ हिस्सों में महिलाओं को अभी भी शिक्षा के बजाय घरेलू कामों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी किसी महिला को शिक्षा प्राप्त करने से नहीं रोकना चाहिए। क्योंकि यह उसे स्वतंत्र बनने और करियर बनाने का अधिकार देता है। उन्होंने महिलाओं को हीन भावना से न देखने समान अवसर और सम्मान की वकालत करने की भी सलाह दी। इसके बाद बिग बी 1,60,000 रुपये के लिए सवाल पेश करते हैं। निगीन झील एक संकीर्ण जलडमरूमध्य द्वारा किससे अधिक बड़ी झील से जुड़ी है? वह ‘ऑडियंस पोल’ की मदद लेती है और विकल्प ए) डल लेक को चुनती है।

सरिता ने जीते 50 हजार रुपये

सरिता अगली बार ‘सुपर सैंडूक’ खेलती हैं और 5 सही उत्तर देकर 50,000 रुपये जीतने में सफल रहीं। उन्होंने ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन को पुनर्जीवित करने के लिए अपनी लाइफलाइन का उपयोग किया। बिग बी ने सरिता से पूछा कि वह जीती हुई राशि के लिए क्या योजना बना रही है। इसके जवाब में सरिता ने बताया कि उसका एक पोता है  जिसे मोबाइल फोन का बहुत शौक है। वह उसे एक फोन उपहार में देगी और बाकी पैसे का उपयोग उसकी उच्च शिक्षा के लिए करेगी। 6,40,000 रुपये के सवाल के लिए सरिता ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन की मदद लेती हैं। यास्नाया पोलियाना की संपत्ति को भेजे गए अपने पत्रों में महात्मा गांधी ने किसे संबोधित किया था? वह विकल्प ए) लियो टॉल्स्टॉय का चयन करती है और यह सही उत्तर है।





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.