Shilpa Shetty Raj Kundra: इन विवादों में भी फंसे शिल्पा शेट्टी के पति, बिटकॉइन से लेकर IPL तक जुड़ा रहा मामला



1 of 5

राज कुंद्रा
– फोटो : अमर उजाला

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में ईडी की रेड पड़ी है और 15 स्थानों पर तलाशी चल रही है। यह जांच मोबाइल एप्लीकेशन और अन्य माध्यमों से कथित वितरण में संदिग्धों की भूमिका से संबंधित है। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा जेल की हवा भी खा चुके हैं।

 




ED raids Raj Kundra house and office know About these controversies of Shilpa Shetty and Raj kundra

2 of 5

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
– फोटो : इंस्टाग्राम@theshilpashetty

बिटकॉइन घोटाला भी शामिल

साल 2002 में बिटकॉइन पोंजी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला सामने आया, इसमें राज कुंद्रा पर भी कई आरोप लगे। ईडी ने अप्रैल में शिल्पा और राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की थी। इसमें शिल्पा का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम बना बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं।


ED raids Raj Kundra house and office know About these controversies of Shilpa Shetty and Raj kundra

3 of 5

राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया

स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं

राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स को खरीदा। साल 2013 में टीम के खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण मैच फिक्सिंग मामले में फंस गए थे। दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान उन राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे।


ED raids Raj Kundra house and office know About these controversies of Shilpa Shetty and Raj kundra

4 of 5

राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया

व्यापारी से धोखाधड़ी का आरोप

साल 2019 में मुंबई बेस्ड एक सर्राफा व्यापारी ने राज और शिल्पा की कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। मुंबई सेशन कोर्ट में मामला पहुंचा, इस पर कोर्ट ने सुनवाई भी की थी। व्यापारी पृथ्वीराज कोठारी ने 90 लाख रुपये राज कुंद्रा की कंपनी में इन्वेस्ट किए थे। इसके बदले में उन्हें गोल्ड मिलना चाहिए था, जिसकी वैल्यू 2.5 करोड़ से ज्यादा होती हालांकि उन्हें इसके एवज में गोल्ड नहीं मिला।


ED raids Raj Kundra house and office know About these controversies of Shilpa Shetty and Raj kundra

5 of 5

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
– फोटो : सोशल मीडिया

पोर्नोग्राफी मामला

साल 2021 में राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए। इस केस में उन्हें दो महीने तक जेल में भी रहना पड़ा। फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने मड आईलैंड के एक बंगले पर रेड मारी थी। वहां एडल्ट फिल्में शूट होती थीं। जुलाई में राज कुंद्रा को इस केस में अरेस्ट कर लिया गया। इस मामले में राज कुंद्रा 63 दिन जेल में रहे। अब इस मामले पर फिर ईडी की रेड पड़ी है।




Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.