वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूका अंग्रेज बल्लेबाज, फिर भी धमाकेदार शतक से चकनाचूर किए कई बड़े कीर्तिमान – India TV Hindi
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन हैरी ब्रूक के बल्ले से शानदार सैकड़ा देखने को मिला। हैरी ब्रूक ने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 123 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक है। उन्होंने चौके से अपना शतक पूरा किया। ब्रूक उस समय बल्लेबाजी करने मैदान पर आए, जब इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में 45 रन पर 3 विकेट हो चुका था। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (0), जैकब बेथेल और जो रूट (0) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद मैदान पर हैरी ब्रूक की एंट्री हुई और उन्होंने बेन डकेट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बेन डकेट भी चलते बने। डकेट अपने अर्धशतक से 4 रन दूर रह गए।
डकेट के आउट होने के बाद ब्रूक ने ऑली पोप के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। इसके बाद दोनों के बीच 151 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार चला गया। इस दौरान ब्रूक ने टेस्ट में 2000 रन पूरे करने का बड़ा कारनामा किया। हैरी ब्रूक टेस्ट में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए दुनिया के दूसरे सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2300 गेंदों में 2000 रन के आंकड़े को छुआ। इस मामलें में पहले पायदान पर इंग्लैंड के बेन डकेट हैं। डकेट ने 2293 गेंदों पर ये बड़ा मुकाम हासिल किया था।
टेस्ट क्रिकेट सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
- 2293- बेन डकेट
- 2300- हैरी ब्रूक
- 2418- टिम साउदी
- 2483- एडम गिलक्रिस्ट
हैरी ब्रूक अब तक इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और 7 शतक जड़ चुके हैं। इस तरह वह पहले पहले 22 टेस्ट मैचों में 7+ शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।
पहले 22 टेस्ट मैचों में 7+ शतक जड़ने वाले इंग्लिश बल्लेबाज
- डेनिस कॉम्पटन (8)
- एंड्रयू स्ट्रॉस (7)
- वैली हैमंड (7)
- हर्बर्ट सटक्लिफ (7)
- हैरी ब्रूक (7)
यह भी पढ़ें:
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा, साल 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी पर आया बड़ा अपडेट
Latest Cricket News