सालों से महिला के पेट में है भयानक दर्द, लाइलाज बीमारी है वजह, खुद किया खुलासा तो उड़े लोगों के होश!
दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं, जो लाइलाज हैं. इनमें से किसी बीमारी में किसी बच्चे की चमड़ी मछलियों की तरह हो जाती हैं, तो कोई बचपन में ही बूढ़ा दिखने लग जाता है. कैंसर से लेकर एड्स तक का इलाज भी सत-प्रतिशत सही नहीं हो पाता है. ऐसे में लोग या तो बेतहाशा दर्द का सामना करते हैं या फिर मर जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही भयानक बीमारी से ग्रस्त महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली है. इस 27 साल की महिला का नाम रोया रसौली है, जो एक बिजनेस वुमन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 14 साल से रोया के पेट में बेतहाशा दर्द होता था, जिससे वो तड़पती रहती थीं. फिर भी किसी तरह से वो दर्द को बर्दाश्त करतीं. कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन राहत नहीं मिली. लेकिन हाल ही में जब उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात की, तो सच्चाई जानकर हर किसी के होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि वे एंडोमेट्रियोसिस नाम की लाइलाज बीमारी पीड़ित हैं.
प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवॉर्ड जीतने वाली रोया रसौली ने अपनी बीमारी और उसकी वजह से होने वाली परेशानियों का खुलासा किया. 27 वर्षीय रोया रसौली ने कहा कि जब मुझे एंडोमेट्रियोसिस का पता चला तो मैं टूट गई. इस पुरानी बीमारी की वजह से मैं पिछले 14 सालों से बहुत दर्द झेल रही हूं और ऐसे डॉक्टर की तलाश कर रही हूं, जो मुझसे इस बेतहाशा दर्द से राहत दिला सके. लेकिन कई डॉक्टर्स को दिखाने के बावजूद कोई खास राहत नहीं मिली. रोया ने बताया कि एंडोमेट्रियोसिस दुनिया भर में लाखों महिलाओं को प्रभावित करता है और यह एक लाइलाज बीमारी है, जिसमें गर्भाशय की परत के समान ऊतक गर्भाशय से बाहर अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब या श्रोणि के अन्य क्षेत्रों में बढ़ते हैं. यह भयानक दर्द का कारण बनता है जो किसी की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को प्रभावित कर सकता है. यह किसी महिला के पहले मासिक धर्म से शुरू हो सकता है और रजोनिवृत्ति तक बना रह सकता है. यूं तो इसका कोई इलाज नहीं है, फिर भी इसके लक्षणों का उपचार दवाओं या कुछ मामलों में सर्जरी से किया जा सकता है.
इस बीमारी से पीड़ित महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बेतहाशा दर्द और ज्यादा रक्तस्त्राव होते हैं. कई और शारीरिक समस्याएं भी होती हैं. ऐसे में इस बीमारी से ग्रसित महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए युवा फैशन डिज़ाइन की छात्रा रोया ने मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में सीखे गए कौशल का उपयोग करके एक फैशन ब्रांड ‘फेमवियर’ लॉन्च किया है, जिसका मकसद एंडोमेट्रियोसिस जैसी बीमारी से पीड़ित महिलाओं के लिए स्टाइलिश और आरामदायक कपड़े बनाना है. इस वजह से ब्रांड को काफी पॉपुलैरिटी मिली. बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच रोया को प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवार्ड्स में ‘द किंग्स ट्रस्ट यंग अचीवर अवार्ड’ के लिए नामांकित किया गया, जो स्त्री रोग और ऐसी बीमारी से पीड़ित लोगों की सहायता करने के उनके प्रयासों के लिए दिया गया. अवॉर्ड के दौरान रोया ने कहा कि मेरे काम को इस तरह से मान्यता मिलना अवास्तविक और बेहद भावनात्मक है. फेमवियर बनाना आसान नहीं था, लेकिन मुझे गर्व है कि मैं अपने विजन पर कायम रही. ये उन सभी महिलाओं को समर्पित है, जो एंडोमेट्रियोसिस जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं. इस बीमारी को झेल रही महिलाएं रोजाना संघर्ष करती हैं, मैं खुशनसीब हूं, जो उनकी मदद कर पा रही हूं.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 08:58 IST