1973 की सुपरहिट, 1 रोल ने रातोंरात बना दिया था अमिताभ बच्चन को स्टार, बिग बी ने बताई स्टारडम मिलने की असली वजह
नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बी बता रहे हैं कि उनका ‘एंग्री यंग मैन’ का किरदार दर्शकों को क्यों पसंद आया था. वैसे उनका यही नहीं कई ऐसे किरदार हैं जिनके लोग आजतक मुरीद हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो ब्रिटिश टॉक शो का है. इस शो में अमिताभ बच्चन अपने मशहूर किरदार ‘एंग्री यंग मैन’ के किरदार के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ के किरदार में ढालने का श्रेय स्क्रिप्ट राइटर जोड़ी सलीम-जावेद को दिया जाता है.
अभिषेक बच्चन पत्नी, अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय, रेखा को क्यों बुलाती हैं ‘मां’, सुन जल भुन जाती होंगी जया!
मेरे उस किरदार से युवा करते हैं रिलेट
अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान अपने इस किरदार के बारे में बताया, ‘भारत के युवाओं के मन और दिल में किसी तरह का दबा हुआ गुस्सा था, कुछ ऐसा जो वे चाहते थे. वे चीजें न तो सामने आ रही थीं और न ही उसके बारे में कोई बात हो रही थी. मुझे लगता है कि शायद मेरी इन भूमिकाओं को जिस तरह से गढ़ा गया, उसमें युवाओं ने अपनी झलक देखी. युवाओं के बीच मेरे इस किरदार को खासा लोकप्रियता मिली.
इस फिल्म से मिली थी एंग्री यंग मैन की छवि
अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ वाली छवि 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ से मिली थी. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने विजय का किरदार निभाया था. यह फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन को दीवार और शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में मिली थी. ‘सदी के महानायक’ ने ब्रिटिश शो पर एक कॉलर से भी बात की थी, भारतीय मूल की महिला ने अभिनेता से पूछा था, ‘क्या आप किसी फिल्म को साइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं? अगर नहीं, तो आप किस आधार पर फिल्म चुनते हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जवाब में बताया था, ‘ओह डियर! आप जानते हैं, मैं वास्तव में इस बात को लेकर राज खोल रहा हूं क्योंकि आम तौर पर हमें फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं मिलती है. हमारे पास फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं होती इसलिए इसे पढ़ने का कोई सवाल ही नहीं है. ज्यादातर समय स्क्रिप्ट निर्देशक और लेखकों के पास होती है. सच कहूं तो मैं चाहता हूं कि मुझे स्क्रिप्ट मिले, मैं उसे पढ़ूं और फिर उसी अंदाज में स्वीकार करूं.’
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 11:14 IST