अल्लू अर्जुन को 10 साल के बेटे से मिला अनमोल तोहफा, देखकर खिल उठे पुष्पाराज – India TV Hindi
अल्लू अर्जुन की मेगा पैन-इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है। पुष्पा में अल्लू अर्जुन ने एक डायलॉग मारा था ‘पुष्पा फ्लॉवर नहीं फायर है’। वहीं पुष्पा 2 में ये डायलॉग एक लेवल ऊपर चला गया है। इस बार पुष्पा फायर नहीं ‘वाइल्ड फायर’ बन चुका है। फिल्म के डायलॉग की ही तरह फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज भी एक लेवल ऊपर जा चुका है। एक तरफ जहां फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सबकी नजर इसकी परफॉर्मेंस पर टिकी है वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
‘पुष्पाराज’ को बेटे से मिला खास गिफ्ट
अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे अयान के हैंड रिटेन नोट की एक तस्वीर साझा किया है और इसे ‘अब तक की उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक’ बताया है। ‘पुष्पा राज’ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नोट की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “मेरे बेटे अयान के प्यार से प्रभावित हूं। मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक। ऐसा प्यार पाकर भाग्यशाली हूं (वह एक बच्चा है इसलिए कृपया अतिशयोक्ति के कुछ हिस्सों को माफ कर दें।”
अल्लू अर्जुन के बेटे अयान ने लिखा लेटर
अल्लू अर्जुन के लिए उनके बेटे ने अपने लेटर में लिखा- ”डियर नन्ना, मैं यह नोट यह व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे आप पर और आपकी सफलता, कड़ी मेहनत, जुनून और समर्पण पर बहुत गर्व है। जब मैं आपको नंबर 1 पर देखता हूं, तो मैं इस दुनिया के टॉप पर महसूस करता हूं। आज एक विशेष दिन है क्योंकि दुनिया के महानतम अभिनेताओं की फिल्म रिलीज हुई है। आज के दिन मैं आपकी मिली-जुली भावनाओं को समझता हूं। हालाकि, मैं आपको आश्वस्त कर दूं कि पुष्पा सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि अभिनय के प्रति आपके प्यार और जुनून की एक यात्रा और प्रतिबिंब है। मैं इस अवसर पर आपको और आपकी टीम को शुभकामनाएं दूंगा!’
अयान ने आगे क्या लिखा?
लेटर में आगे लिखा है- ‘नतीजा चाहे जो भी हो, आप हमेशा मेरे हीरो और आदर्श रहेंगे। दुनियाभर में आपके अनगिनत फैन हैं, लेकिन मैं अभी भी और हमेशा नंबर 1 उत्साही प्रशंसक और वेल विशर बना रहूंगा। दुनिया के सबसे गौरवान्वित बेटे की तरफ से। मेरे टॉप आइडल और नन्ना मेरे प्यार, दिल और आत्मा के लिए।’
विजय देवरकोंडा ने दिया खास गिफ्ट
इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन को फिल्म इंडस्ट्री में उनके दोस्तों से भी काफी प्यार और तारीफ मिल रही है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई एक पोस्ट के अनुसार, अभिनेता विजय देवरकोंडा ने उन्हें एक कस्टमाइज पुष्पा जैकेट गिफ्ट में दी, जिस पर लिखा है, ”आरडब्ल्यूडीवाई पुष्पा”। बता दें, पुष्पा 2: द रूल 2021 की रिलीज़ पुष्पा: द राइज की अगली कड़ी है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फ़ासिल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Latest Bollywood News