टॉयलेट और रेस्टरूम में क्या होता है फर्क? हर रोज जाते होंगे, पर 90 फीसदी लोग नहीं जानते होंगे अंतर!


कई बार यात्रा करते वक्त जब आप किसी होटल में रुकते होंगे तो आपकी नजर वहां के शौचलाय पर गई होगी. किसी के बाहर टॉयलेट लिखा होता है तो किसी के बाहर रेस्टरूम (Difference between toilet and restroom). शॉपिंग मॉल, ऑफिस या सिनेमा हॉल से लेकर कई अन्य इमारतों में भी आपको शौचालय के बाहर ऐसा ही कुछ लिखा नजर आता होगा. पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन दो शब्दों के बीच फर्क क्या है, क्या दोनों अलग-अलग चीजें हैं या फिर एक? हमारा दावा है कि लोग हर रोज इनका इस्तेमाल करते होंगे, पर उन्हें इसका फर्क नहीं मालूम होगा.

रेस्टरूम कई टॉयलेट्स को कहते हैं. (फोटो: Canva)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर अक्सर लोग रोजमर्रा से जुड़े रोचक सवाल पूछते हैं. किसी ने ये सवाल किया है कि रेस्टरूम और टॉयलेट में क्या फर्क होता है. बहुत से लोगों ने इसके कई जवाब दिए हैं. इस सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं है, इस वजह से हमने इंटरनेट के तमाम विश्वस्नीय सोर्स से जांचकर आपके लिए जवाब खोजा है. चलिए आपको समझाते हैं.

toilet and restroom difference

टॉयलेट में कमोड, यूरिनल और सिंक होता है. (फोटो: Canva)

अलग-अलग देशों में अलग है मतलब
एब्सोल्यूट इंग्लिश वेबसाइट के अनुसार टॉयलेट शब्द का अर्थ शौचालय तो है, पर अलग-अलग देशों में इसका संदर्भ अलग है. इस एक शब्द के कई मतलब हो सकते हैं. जैसे भारत में बड़ी आसानी से लोग पूछ लेते हैं कि टॉयलेट कहां है, या उन्हें टॉयलेट जाना है, मगर अमेरिका में टॉयलेट की जगह रेस्टरूम कहते हैं क्योंकि टॉयलेट आपत्तिजनक लगता है. जब वहां के हाइवे (मोटरवे) पर आप यात्रा करेंगे तो आपको जगह-जगह पर रेस्ट स्टॉप लिखा नजर आएगा, जहां टॉयलेट होगा, पर किसी देश में अगर आप रेस्टरूम कह दें तो शायद लोग आराम करने की जगह समझकर आपको लेटने के लिए कमरा दिखा दें.

क्या होता है टॉयलेट और रेस्टरूम में फर्क?
अब सवाल उठता है कि टॉयलेट और रेस्टरूम में फर्क क्या है? टॉयलेट का अर्थ है वो जगह, जिसमें कमोड या पॉट, यूरीनल लगा हो, साथ ही हाथ धोने के लिए सिंक हो. कई बसों में टॉयलेट होते हैं, ट्रेन में टॉयलेट होते हैं, समुद्र किनारे बीच पर या नदी किनारे प्लास्टिक के कैबिन बने होते हैं जो टॉयलेट होते हैं. दूसरी ओर बाथरूम वो जगह होती है जिसमें आप टॉयलेट के साथ बाथटब, शावर भी पाएंगे जिसमें आप नहा सकते हैं. घरों में या होटल के कमरों में बाथरूम होते हैं. अब आते हैं रेस्टरूम में. रेस्टरूम वो जगह होती है जहां एक बड़े कमरे में कई टॉयलेट, यूरीनल, वॉश बेसिन लगे होते हैं. सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि पर रेस्टरूम होते हैं. आसाम शब्दों में आप समझ सकते हैं कि वो बड़ा कमरा, जिसमें कई टॉयलेट हों, उसे रेस्टरूम बोलते हैं. अगर एक कमरे में टॉयलेट, यूरिनल और बाथ टब या शावर हो तो उसे बाथरूम बोलते हैं और वो सीट जिसपर बैठकर व्यक्ति मल-मूत्र त्याग सकता है, उसे टॉयलेट बोलते हैं, टॉयलेट पूरे कमरे को नहीं बोलते. रेस्टरूम शब्द अमेरिकी इंग्लिश में भी आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.