पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले ही दिन की 175 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई, दर्शक हुए दीवाने
नोएडा: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने पहले दिन 175.1 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई कर भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा अभी आना बाकी है, लेकिन अनुमान है कि यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. इस मूवी को देखकर लौटे दर्शक मूवी की तारीफ करते नहीं थक रहे. दर्शकों ने इस फिल्म को 10 में से 10 नंबर दिए.
ग्रॉस एडवांस बुकिंग ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही अपनी ग्रॉस एडवांस बुकिंग के दम पर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने 105 करोड़ रुपये की बुकिंग के साथ बड़े पैमाने पर दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा. सालभर जिस ओपनिंग का सपना देखा जा रहा था, उसे अल्लू अर्जुन ने साकार कर दिखाया.
दर्शकों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया
नोएडा के सेक्टर 18 में फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकले दर्शकों ने ‘पुष्पा 2’ की जमकर तारीफ की. एक दर्शक ने कहा, ‘फिल्म में काली माता और चंदन की लकड़ी का एक्सपोर्ट करने वाले सीन ने रोंगटे खड़े कर दिए. अल्लू अर्जुन का एक्शन बेहद खतरनाक है.’ वहीं, दूसरे दर्शकों ने बताया कि फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस रखा गया है, जो ‘पुष्पा 3’ के लिए उत्सुकता बढ़ा देता है. इसके साथ ही ज्यादातर दर्शकों ने मूवी को 10 में से 10 नंबर दिए जबकि एक दर्शक ने कहा ‘इसमें गानें ज्यादा हैं, इसके लिए मैं एक नंबर काटकर 9 नंबर दूंगा, ओवरऑल मूवी का कोई तोड़ नहीं है. ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनेगी.’
सभी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार
इस फिल्म ने न केवल इस साल की नहीं बल्कि अब तक की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ‘पुष्पा 2’ ने ‘RRR’ (156 करोड़) और ‘बाहुबली 2’ (153 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा, यह फिल्म शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ के साथ-साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी हाई-प्रोफाइल फिल्मों को भी पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को पछाड़ चुकी है. फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी इसे लंबी दौड़ का घोड़ा बना रहे हैं. कुछ का कहना है कि आने वाले दिनों में ‘पुष्पा 2’ कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
Tags: Bollywood news, Local18, News18 uttar pradesh, Noida news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 13:20 IST