एडिलेड और वेलिंग्टन में दिखी मैदान पर 12 मिनट में एक जैसी घटना, आपको नहीं होगा यकीन – India TV Hindi
टेस्ट क्रिकेट में अभी तीन बड़ी सीरीज चल रही हैं, जिसमें एक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां खेली जा रही है, तो वहीं दूसरी सीरीज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जबकि तीसरी साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेला जा रहा है। वहीं इसी बीच फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन टेस्ट मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसे यकीन कर पाना आसान काम नहीं होगा। ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है जब एक ही समय पर दो अलग-अलग जगहों पर मैच खेले जा रहे हों और उनमें एक ऐसी घटना देखने को मिले, लेकिन एडिलेड और वेलिंग्टन दोनों ही टेस्ट मैच में फैंस को ये देखने को मिला।
राहुल और विलियमसन दोनों नो-बॉल होने से नहीं हुए आउट
एडिलेड के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। वहीं इसके बाद राहुल काफी संभलकर खेलते दिखे लेकिन स्कॉट बोलैंड की एक बॉल जो ऑफ स्टंप से बाहर निकली उसे उन्होंने खेलने का प्रयास किया जो गेंद सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इसके बाद राहुल पवेलियन की तरफ चले ही थे कि तीसरे अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दे दिया। राहुल जब बचे तो उस समय भारतीय समयानुसार सुबह 10:12 बजे थे। वहीं इसके ठीक 12 मिनट पहले एक ऐसी ही घटना वेलिंग्टन टेस्ट मैच में देखने को मिली थी जहां केन विलियमसन भी ब्रेडन कार्से की गेंद पर आउट होने के बाद नो-बॉल होने की वजह से बच गए थे।
दोनों ने खेली 37-37 रनों की पारी
केएल राहुल और केन विलियमसन दोनों ही नो-बॉल पर आउट होने से बचने के बाद इस मौके का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो सके और दोनों के ही बल्ले से 37-37 रनों की पारी देखने को मिली। राहुल ने जहां 64 गेंदों का सामना किया तो वहीं विलियमसन भी 56 गेंदों का सामना करने के बाद आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की समानता काफी कम ही फैंस को देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान, भारत के खिलाफ खेल चुका है मैच
यशस्वी जायसवाल के साथ ये क्या हो गया? बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा
Latest Cricket News