ननद ऐश्वर्या की तस्वीरों को क्यों शेयर नहीं करतीं भाभी श्रीमा राय, बता डाली सच्चाई, ‘मैं नहीं चाहती लोग…’
नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन के संग तलाक का अफवाहों के बीच एक बार फिर से काम में बिजी हो गई हैं. पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं तो ‘देवदास’ एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं. बच्चन परिवार संग अनबन की चर्चाओं के बीच खबरें हैं कि उनकी अपनी भाभी यानी श्रीमा राय के साथ भी बहुत अच्छे रिश्ते नहीं है. रिश्तों के बीच फंसी ऐश ने भले अपने इन मामलों पर कोई बात नहीं की हो, लेकिन ये सच है कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से वह रोज ट्रेंड कर रही हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन के एक भाई हैं, जिनका नाम आदित्य राय, इन्हीं की पत्नी हैं श्रीमा राय. अफवाहें हैं कि श्रीमा राय का अपनी ननद यानी ऐश्वर्या के साथ बहुत अच्छा रिश्ता नहीं है. कुछ लोग मानते हैं कि दोनों के बीच में काफी दिक्कते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह कभी ऐश्वर्या या उनकी बेटी आराध्या बच्चन से जुड़े पोस्ट नहीं करतीं. सोशल मीडिया पर दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार नहीं दिखा.
एक्ट्रेस की भाभी ने तोड़ी चुप्पी
श्रीमा अपनी सास वृंदा और अपनी फैमिली के साथ तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं, लेकिन कभी उन्होंने अपनी ननद ऐश्वर्या और भांजी आराध्या के साथ तस्वीरों को शेयर नहीं किया. जिसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच में कुछ तो रार है. अब खुद एक्ट्रेस की भाभी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
क्या बोलीं श्रीमा
दरअसल, श्रीमा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद लोगों ने इस पोस्ट पर कई कॉमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- मुझे ये पहले नहीं पता था कि वो ऐश की भाभी हैं. इस पर श्रीमा ने जवाब देते हुए कहा- ‘अच्छा है… मैं ये चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे से ही जाने…’
ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं मिली जुली बातें
हालांकि, श्रीमा के इस कॉमेंट के बाद लोग दोनों तरह की बातें फिर से कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि रिश्ते खराब हैं, इसलिए ऐसा कहा. वहीं, कुछ लोग इस बात से ये समझ रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.
कौन हैं श्रीमा राय
आपको बता दें कि श्रीमा एक ब्यूटी इंफ्लूएंसर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टा 132k फ़ॉलोअर्स हैं. वह एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है. श्रीमा राय को 2009 में मिसेज इंडिया पेजेंट में दूसरे स्थान पर आने के बाद मिसेज इंडिया ग्लोब का ताज भी पहनाया गया था. उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, श्रीमा एक एक्स बैंकर भी हैं.
Tags: Aaradhya Bachchan, Aishwarya rai
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 10:39 IST